क्या आप भी अपने Blog Par Traffic Badhana चाहते हैं या अपनी Website ट्रैफिक Kaise Badhaye उसके बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा।
दोस्तों आज हम आपके सामान्य सवालों जैसे कि How To Gain Blog Traffic, Free Website Traffic In Hindi, Free Blog Hits, Free Website Hits, Website Me Traffic Kaise Laye, Website Traffic Kaise Badhaye, Blog Par Traffic Kaise Laye इन सब के बारे में जानेंगे ।
तो दोस्त आपने कभी अपनी वेबसाइट के Analytics अकाउंट की तरफ देखा तो उसने आपने पाया होगा कि आपका वेब ट्रैफिक या Blog Par Traffic कितना है।
क्या यह कम है या फिर सफिशिएंट। अगर आपका Website Traffic कम है तो आप Blog Par Traffic बढ़ाना जरूर चाहेंगे। इस लेख में हम आपको Blog Par Traffic Kaise Badhaye के बारे में बताएंगे।
अगर आपका हिंदी ब्लॉग है तो आपको Hindi Blog की Traffic Kaise Badhaye ? इसके बारे में भी बताएंगे। Apne Blog Par Traffic Kaise Laye इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। वो हम आपको यहां बताएंगे।
दोस्तो किसी Blog Par Traffic या Website Ki Traffic ही उसके रैंक करने का कारण बनती है। अगर आपके Blog की Traffic अच्छी है तो आपका ब्लॉग रैंक भी करेगा।
Table Of Contents
- 1 Blog Par Traffic कैसे बढ़ाएं :-
- 1.0.1 Blog Par Traffic Generate Karne Ke Liye Content Planning :-
- 1.0.2 1. टॉपिक का चुनाव :-
- 1.0.3 2. Content Type :-
- 1.0.4 3. प्रीमियम डिजाइन :-
- 1.0.5 4. Content Quality :-
- 1.0.6 5. अच्छी क्वालिटी की Backlinks बनाये :-
- 1.0.7 6. सोशल मीडिया से जुड़े रहें :-
- 1.0.8 7. Content Length :-
- 1.0.9 8. ब्लॉग पोस्ट का एसईओ :-
- 1.0.10 9. ब्लॉग का मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन :-
- 1.0.11 10. Keyword Research करे :-
- 1.0.12 11. Question और Answer वाली वेबसाइटों से जुड़ें :-
- 1.0.13 12. SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल :-
- 1.0.14 13. Comment सेक्शन का सही से इस्तेमाल करे :-
- 1.0.15 14. अपनी CTR को बढ़ाये :-
- 1.0.16 15. Bounce Rate को Maintain रखें :-
- 1.0.17 16. पुराने Posts को Update करते रहें :-
- 1.0.18 17. Blog की Page Speed बढ़ाना :-
- 1.0.19 18. Email Marketing Se Blog Par Traffic Kaise Badhaye ?
- 1.0.20 19. Broken लिंक ठीक करना :-
- 1.0.21 20. Medium.com से Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं ?
- 1.0.22 21. धैर्य रखें और काम करते रहे :-
Blog Par Traffic कैसे बढ़ाएं :-
तो यहां हम बिना समय बर्बाद किये जानते हैं कि Blog par Traffic Kaise Badhaye, Hindi Blog की Traffic Kaise Badhaye, Apne Blog Par Traffic Kaise Laye, Website Me Traffic Kaise Laye :-
Blog Par Traffic Generate Karne Ke Liye Content Planning :-
दोस्तो ब्लॉग बनाने के बाद Blog Par Traffic आना स्वभाविक नहीं है। यह जरूरी नहीं है कि आप एक अच्छा सा ब्लॉक बनाएं उसका अच्छा सा डिजाइन करें तो आपको गूगल आपको Blog Par Traffic देना शुरू कर दे।
कई बार यह भी होता है कि जब आप एक बहुत बढ़िया कंटेंट लिखते हैं तब भी आपके Blog Par Traffic नहीं मिलता। इसका मुख्य कारण आपकी कंटेंट प्लानिंग होती है।
क्योंकि हो सकता है आपने जिस चीज पर लिखा है वह प्लानिंग के अनुसार नहीं है। या हो सकता है कि आपने जिस टॉपिक पर लिखा है गूगल में वह सर्च ही नहीं किया जा रहा लोग उसको देखना पसंद नहीं कर रहे हैं।
इसलिए कंटेंट प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है। यहां मैं आपको कंटेंट प्लानिंग कर लेंगे दो तरीके बताने वाला हूं। तो चलिए सबसे पहले तरीके के बारे में जानते हैं जो Blog Par Traffic Kaise Laye इसमे मदद करेगा –
1. टॉपिक का चुनाव :-
दोस्तो Blog Par Traffic लाने के लिए टॉपिक का चुनाव करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप किसी ऐसे विषय के बारे में लिखते हैं जो लोगों को पसंद नहीं है तो आपको ट्रैफिक कभी नहीं मिलेगा।
आप सिर्फ उस चीज के बारे में लिखिए जो लोगों को पसंद होती है जिसके बारे में लोग सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद करते हैं।
? AdSense Account डिलीट कैसे करे ?
आपको इसके लिए थोड़ा विचार जरूर करना पड़ेगा। क्योंकि यह आपके ब्लॉग के भविष्य का सवाल है। सिर्फ ब्लॉक बनाने से ही ट्रैफिक नहीं मिलता। उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। शुरू से लेकर आखिर तक सब चीजों को एक साथ लेकर चलना पड़ता है। इसलिए आप तो पिक का चुनाव जरूर करें।
टॉपिक जैसे ब्लॉगिंग, तकनीकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कुकिंग, शारीरिक क्रियाएं आदि हो सकते हैं। और भी बहुत सारे टॉपिक हैं जिनके ऊपर आप लिख सकते हैं।
अगर आपको टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए कि लोग किसके बारे में जानना चाहते हैं तथा वर्तमान समय में किसके बारे में खोज रहे हैं तो यहां तीन टूल अवेलेबल हैं। इनसे आप यह जानकारी ले सकते हैं।
Google Trend, BuzzSumo, SEMRush
यह सुनिश्चित करें कि आप जो टॉपिक का चुनाव करने जा रहे हैं वह आपके ब्लॉग के नीच के मुताबिक है तथा आपकी ऑडियंस को आकर्षित कर सकता है।
2. Content Type :-
आपके सामग्री किस प्रकार की है यह भी कई बार मायने रखता है।
मैंने आपको ऊपर टॉपिक के बारे में बताया है ठीक वही चीज कंटेंट के ऊपर काम करती है। अगर आप एक ही कंटेंट को लेकर चलते हैं तो वह आपका Niche Blog बन जाता है और Niche Blog गूगल पर हमेशा रैंक करेगा तथा Blog Par Traffic Kaise Badhaye या Apne Blog Par Traffic Kaise Laye में मदद करेगा।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप ब्लॉगिंग के बारे में लिखते हैं जैसे कि ब्लॉगिंग कैसे करें ? ब्लॉग क्या होता है ? Blog Par Traffic Kaise Badhaye, Apne Blog Par Traffic Kaise Laye, Hindi Blog Ki Traffic Kaise Badhaye, Website Me Tarffic Kaise Laye तो आप सिर्फ इन्हीं चीजों के बारे में लिखें।
अगर आप इनके साथ-साथ अन्य टॉपिक जैसे शिक्षा संबंधित या फिर स्वास्थ्य व कुकिंग संबंधित लिखेंगे तो आपके ब्लॉग का Niche खराब हो जाएगा और उसकी रैंकिंग प्रभावित होगी। तथा ब्लॉग पर ट्रैफिक कम आएगा।
इसलिए हमेशा सही कंटेंट का चुनाव करके आगे बढ़े।
3. प्रीमियम डिजाइन :-
एक Blog Par Traffic बढ़ाने के लिए उसका डिजाइन भी बहुत Matter करता है। अगर आपके ब्लॉग पर कोई फ्री थीम जो ब्लॉगिंग के अनुरूप नहीं है, है तो आपके Blog Par Traffic बहुत कम आएगा।
तथा आपका Bounce Rate भी बढ़ सकता है। इसकी एक वजह है – जब कोई विजिटर आपके ऐसे ब्लॉग पर विजिट करेगा तो ब्लॉक के Responsive ना होने की वजह से या फिर खराब डिजाइन की वजह से वह आपके ब्लॉग पर कुछ समझ नहीं पाएगा। इसलिए वह Exit करेगा तथा दोबारा उस पर कभी नहीं आएगा।
इसलिए Apne Blog Par Traffic Badhane Ke Liye अपने ब्लॉग का एक अच्छा सा डिजाइन करना होगा। आप फ्री थीम को Avoid करके ऐक Premium Theme का भी इस्तेमाल कर सकते।
प्रीमियम ब्लॉगिंग थीम जैसे Genesis आदि का इस्तेमाल कीजिए। यह SEO फ्रेंडली थीम होते हैं तथा फास्ट लोडिंग भी।
4. Content Quality :-
हमने आपको कंटेंट टाइप के बारे में ऊपर बताया है। अब हम आपको कंटेंट की क्वालिटी के बारे में बताने जा रहे हैं कि अगर आपका कंटेंट का क्वालिटी अच्छा है तो आपको आपके Blog Par Traffic जरूर मिलेगा।
लेकिन अगर आपके कंटेंट का क्वालिटी अच्छा नहीं है भले ही चाहे आपने उसको ज्यादा Words में लिख रखा हो आपको Traffic नहीं मिलेगा।
गूगल के अनुसार आपका कंटेंट लगभग 400 वर्ड्स में होना चाहिए। आप उससे ऊपर कितने भी वर्ड्स में लिख सकते हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि आप 4000 वर्ड का कंटेंट लिखे वही रैंक हो और उसी पर ट्रैफिक आए।
आपके 400 वर्ड्स के आर्टिकल पर भी ट्रैफिक आ सकता है लेकिन उसका कंटेंट क्वालिटी अच्छा होना चाहिए।
यहां कंटेंट क्वालिटी से हमारा मतलब फ्रेश जानकारी है। अगर आप कुछ नया अपने यूजर को बताते हैं या उनको किसी नई चीज पर हेल्प करते हैं तो निश्चित तौर पर आपके Blog Par Traffic बढ़ेगा क्योंकि लोगों को नई-नई चीजें पसंद है। वह उनके बारे में खोजना पसंद करते हैं इसलिए हमेशा Google Trend के साथ बने रहे।
Google Trend से यह पता करते रहे कि वर्तमान में क्या Trend पर चल रहा है और उसी के मुताबिक अपने आर्टिकल्स बनाएं।
यह आपकी Blog par Traffic Kaise Badhaye, Hindi Blog Ki Traffic Kaise Badhaye, Apne Blog Par Traffic Kaise Laye व Website Me Traffic Kaise Laye या लाने में मदद करेगा।
5. अच्छी क्वालिटी की Backlinks बनाये :-
दोस्तों वेबसाइट पर ट्रैफिक या Blog Par Traffic बढ़ाने के लिए या Blog Traffic Increase करने के लिए बैकलिंक्स का होना बहुत जरूरी है। Backlinks के बारे में हमने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था आप एक बार वहां जाकर जरूर चेक करें।
दोस्तों बैकलिंक से क्या होता है कि दूसरी वेबसाइट पर अगर आपका बैकलिंक होगा तो उस वेबसाइट का या उस ब्लॉग का कोई यूज़र उस पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आएगा।
ऐसे में आपके Blog Par Traffic बढ़ेगा। इसलिए अगर आपने हाई क्वालिटी के बैकलिंक्स जैसे हाईड डोमेन अथॉरिटी के ब्लॉग पर बैकलिंक्स बना रखे हैं तो निश्चित तौर पर आपका ट्रैफिक बढ़ना है।
अब जितनी पेजरैंक अथॉरिटी व डोमेन अथॉरिटी का ब्लॉग होगा और उस पर जितने ज्यादा आप बैकलिंक्स बनाएंगे जितनी वेबसाइट पर आप अच्छे बैकलिंक्स बनाएंगे तो आपके Blog Par Traffic जरूर बढ़ेगा।
आपके ब्लॉग का 10 से 30% ट्रैफिक बैकलिंक्स से ही आता है। इसलिए अच्छी क्वालिटी बैकलिंक्स बनाएं। अगर आपको बैकलिंक्स के बारे में ज्यादा नहीं पता तो आप हमारा पिछला आर्टिकल जो हमने बैकलिंक्स के ऊपर लिखा है वह एक बार जरूर चेक करें।
6. सोशल मीडिया से जुड़े रहें :-
जी हां दोस्तों यह सच है कि Blog Par Traffic बढ़ाने के लिए या वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना बहुत आवश्यक है।
कई लोग Blog par Traffic Kaise Badhaye, Hindi Blog Ki Traffic Kaise Badhaye, Apne Blog Par Traffic Kaise Laye व Website Me Traffic Kaise Laye के बारे में सोच सोच कर परेशान रहते हैं।
लेकिन दोस्तों इसका एक ही उपाय है कि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे हैं फेसबुक ,ट्विटर, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, लिंकडइन जैसे सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े रहे। आप सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर अपना पेज बनाकर व फेसबुक ग्रुप बनाकर तथा इंस्टाग्राम आईडी बनाकर व टि्वटर अकाउंट बनाकर अपने यूजर के साथ जुड़े रह सकते हैं।
अगर आप यहां सक्रिय रहेंगे तथा अपने ब्लॉग के पोस्ट के लिंक यहां शेयर करते रहेंगे तो यहां से आपको एक अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता रहेगा।
जैसा कि मैं आपको पहले भी बता चुका हूं कि आपका टॉपिक वह होना चाहिए जिसके बारे में लोग जानना पसंद करते हैं। तभी आपको Blog Par Traffic मिलेगा नहीं तो आपका फेसबुक लिंक भी काम नही करेगा।
7. Content Length :-
जी हां एक बार और हम आपको बताएंगे कि आपके कंटेंट की लेंथ आपके Blog Par Traffic को बढ़ने में मायने रखती है। गूगल के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार आपके ब्लॉग की पोस्ट लेंथ न्यूनतम 400 वर्ड्स होनी चाहिए।
इससे कम लेंथ का आर्टिकल आप लिखते हैं दो गूगल सर्च इंजन को समझने में कि उस कंटेंट में क्या है बहुत समस्या होती है। इसलिए वह उसको कभी रैंक नहीं करेगा। बहुत कम मामलों में ऐसे आर्टिकल रैंक करते हैं।
? Rank Math SEO फीचर क्या है ?
आप ऐसा जोखिम नहीं उठाएं व 400+ Words में अपना आर्टिकल लिखें। अगर आपको एक अच्छी Ranking चाहिए तो हम आपको रिकमेंड करेंगे कि आप 1500+ से ज्यादा वर्ल्ड का आर्टिकल लिखें।
क्योंकि ऐसे आर्टिकल से गूगल का एल्गोरिथ्म यह समझता है कि उसमें सटीक जानकारी है। इसलिए वह उसको प्रायिकता देता है।
8. ब्लॉग पोस्ट का एसईओ :-
जब तक आपका आर्टिकल रैंक नहीं करेगा तब तक आपको Blog Par Traffic मिलना बहुत मुश्किल है। क्योंकि रैंक करने के बाद ही वह गूगल सर्च रिजल्ट में दिखेगा तथा वहां से Organic Traffic आएगा।
और ऐसा तभी होगा जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अच्छे से करेंगे।
आपके ब्लॉग का एसईओ आपके ट्रैफिक पर असर करता है। आप जितना ज्यादा अच्छा एसईओ करेंगे आपका ट्रैफिक बढ़ने का अनुमान ज्यादा होगा।
अगर आपको ब्लॉक पोस्ट का SEO तथा ब्लॉग का ऑन पेज SEO करना नहीं आता तो आप हमारी गाइड देख सकते हैं। हमने इसके बारे में आपको पहले ही बता दिया है आप एक बार जरूर चेक करें।
9. ब्लॉग का मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन :-
जी हां दोस्तों ज्यादातर Blog Par Traffic मोबाइल के जरिए आता है। और गूगल उस ब्लॉग के पोस्ट को सर्च परिणामों में ऊपर रखता है जो मोबाइल Responsive होते हैं। इसलिए अपने ब्लॉग को मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज करें।
आप ऐसा थीम इस्तेमाल करें जो मोबाइल Responsive हो। आप अपने ब्लॉग को एक मोबाइल डिवाइस के हिसाब से डिजाइन करें। तभी आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होगा।
आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं इसके लिए आप मोबाइल फ्रेंडली टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो गूगल की एक फ्री सेवा है। यहां आपको पता लग जाएगा कि आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं।
अगर आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है तो कोई दिक्कत नहीं है। आपका सब कुछ सही रहेगा। लेकिन अगर आपका ब्लॉक मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो यह बहुत बड़ी समस्या है। इस को जल्द से जल्द आपको मोबाइल फ्रेंडली करना ही होगा नहीं तो आप अपने Blog Par Low Traffic की समस्या का सामना करेंगे।
10. Keyword Research करे :-
आप जब भी पोस्ट लिखते हैं तो हो सकता आपको ट्रैफिक नहीं मिल रहा हो। इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि आपने जो पोस्ट लिखा तब आपने कीवर्ड रिसर्च नहीं किया। जी हां दोस्तों अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च किए पोस्ट लिखते हैं तो आपका ब्लॉग टॉप रिजल्ट में नहीं आएगा।
? कीवर्ड क्या है ? फोकस कीवर्ड कैसे रिसर्च करें ?
क्योंकि बिना कीवर्ड के कोई भी पोस्ट रैंक नहीं कर सकता। इसलिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है। तभी आप अपने Blog Par Traffic बढ़ा पाएंगे।
कीवर्ड रिसर्च करना इसलिए जरूरी है कि आप एक Specific Keyword पर अपने ब्लॉग के आर्टिकल को रैंक करवाना चाहते हैं।
जब भी कोई यूजर उस कीवर्ड को गूगल सर्च इंजन में सर्च करता है तो आपका ब्लॉग दिखाई देता है। ऐसे में वह उस पर क्लिक करके आता है और आपका ट्रैफिक बढ़ता है।
यही कारण है कि आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ज्यादा जरूरी है। और एक सही कीवर्ड रिसर्च करना भी बहुत जरूरी है। यह नहीं कि आप कॉम्पिटेटिव कीवर्ड को उठा कर के अपने पोस्ट में डालें और उसके ऊपर आर्टिकल लिखें। उसको रैंक कराने में आपको बहुत समय लगेगा और बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
और हो सकता मेहनत करने के बाद भी वो रैंक ना करें क्योंकि उसके ऊपर पहले से ही ढेरों सारे आर्टिकल लिखे होते हैं। इसलिए सही कीवर्ड्स का चुनाव करें।
11. Question और Answer वाली वेबसाइटों से जुड़ें :-
आजकल यह एक बहुत बड़ा ट्रैफिक सोर्स बन चुका है। Question और Answer वाली वेबसाइट पर बने रहना और उनसे जुड़ना, आप सोच भी नहीं सकते आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।
क्योंकि ऐसी वेबसाइटों पर अक्सर लोग तरह-तरह के सवाल पूछते रहते हैं। आपका काम है कि आप उन सवालों के जहां तक हो सके सही व सटीक जवाब दें।
इनसे आपको Backlink मिलते रहेंगे। और जितना आपका जवाब अच्छा रहेगा लोगों पर आपका इंप्रेशन उतना ही ज्यादा पड़ेगा।
? Youtube वीडियो वायरल कैसे करे ?
इसका फायदा यह होगा कि वह एक बार आपके लिंक पर क्लिक जरूर करेंगे और अगर ऐसा हुआ तो Blog Par Traffic बढ़ना शुरू हो जाएगा।
ऐसी वेबसाइटों के साथ आप हमेशा निरंतर बने रहें। यह आपकी अपने ट्रैफिक को बढ़ाने में बहुत मदद करेंगी। उदाहरण के लिए मैं आपको ऐसी वेबसाइट का नाम बताने जा रहा हूं जहां आप लोगों के प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं इसका नाम है कि Quora.
एक प्रशन और उत्तर वाली वेबसाइट से आप प्रतिदिन अगर आप हमेशा जुड़े रहते हैं तो लगभग 500 व उससे अधिक विजिटर्स बना सकते हैं बिना कुछ किए।
आपको सिर्फ प्रश्न उत्तर वाली वेबसाइट पर लोगों के प्रश्नों का जवाब देना है। आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अपने आप आएगा।
12. SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल :-
गूगल ने 2020 से SSLसर्टिफिकेट वाली वेबसाइट को टॉप रैंक में तथा बिना SSL सर्टिफिकेट वाली वेबसाइट को डाउन करना शुरू कर दिया है। और यह सबसे बड़ी समस्या गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए है।
अगर आपके ब्लॉग पर एसएसएल सर्टिफिकेट नहीं है तो आप गूगल क्रोम का लगभग 90% ट्रैफिक खो सकते हैं।
एक बार फिर से ध्यान दें कि गूगल ने गूगल क्रोम ब्राउजर वालों को बिना एसएसएल सर्टिफिकेट वाली वेबसाइट ब्राउज करते समय वार्निंग देना शुरू कर दिया है। ऐसे में आप यह मान कर चले कि आपका 90% से अधिक ट्रैफिक हो चुका है।
वर्तमान समय में अगर भारत की बात करें तो सबसे ज्यादा जो ब्राउज़र यूज किया जा रहा है मोबाइल डिवाइस में तो वो गूगल क्रोम है।
अगर गूगल क्रोम आपकी वेबसाइट जो बिना एसएसएल सर्टिफिकेट की है उस पर वार्निंग देता है या चेतावनी देता है की यह वेबसाइट सेफ नहीं है तो कोई भी यूजर उस वेबसाइट पर नहीं आएगा। उसको बैक कर देगा।
? Best WorddPress SEO Guide In Hindi
ऐसे में आपका पूरा ट्रैफिक खत्म हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल हमेशा कीजिए।
13. Comment सेक्शन का सही से इस्तेमाल करे :-
दोस्त आप जानते हैं हमने पहले भी इस चीज के ऊपर आर्टिकल लिखे हैं। और इस आर्टिकल में भी आपको बताया है कि एक कमेंट किसी Blog Par Traffic के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है।
जैसे कि अगर आप दूसरे ब्लॉक पर कमेंट करते हैं दूसरे लोगों के कमेंट का जवाब देते हैं दूसरी वेबसाइटों पर। तो जिसका आप जवाब दे रहे हैं वह एक बार आपकी वेबसाइट को जरूर चेक करता है। और अगर आपने अच्छा जवाब दिया है तो बाकी के लोग भी एक बार उसको देखने जरूर आते हैं।
? DoFollow Backlinks Kaise Banaye ?
इससे आपको दो फायदे होते हैं। एक आपको बैकलिंक मिलता है व दूसरा आपके ब्लॉग पर उसी समय ट्रैफिक आता है। इसलिए कमेंट बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही आप अपने ब्लॉग पर भी कमेंट सेक्शन का सही से इस्तेमाल कीजिए। आपके ब्लॉग पर आने वाले कमेंट को अप्रूव कीजिए। उनके कमेंट का जवाब दीजिए।
जहां तक हो सके अगर आप एक Beginner है, आपने अभी से नया ब्लॉग स्टार्ट किया है या ब्लॉगिंग में नए हैं तो सभी कमेंट का जवाब दीजिए।
यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। क्योंकि अगर आप कमेंट फ्रेंडली बनेंगे तो कमेंट करने वाला आपके ब्लॉग पर दोबारा फिर आएगा अपने कमेंट का जवाब पाने के लिए।
अगर आपने उसके कमेंट का जवाब दिया है तो वह खुश होगा और ऐसे ब्लॉक को लोग ढूंढते हैं जो उनकी हमेशा मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं।
इसलिए हम आपको यह रिकमेंड करेंगे कि ऐसे मौकों को मत गँवाइयेगा। कमेंट सेक्शन का सही इस्तेमाल कीजिए। जहां तक हो सके अगर कोई कमेंट आपकी पॉलिसी को वॉयलेट नहीं कर रहा है तो उस कमेंट को अप्रूव दीजिएगा। उसका जवाब भी देना है। देखना आपके Blog Par Traffic दिन प्रतिदिन बढ़ता जायेगा।
14. अपनी CTR को बढ़ाये :-
दोस्तों CTR से हमारा मतलब है Click Through Rate. जिसका मतलब है कि जब आप की वेबसाइट का पोस्ट या आपका ब्लॉगपोस्ट सर्च इंजन में रैंक करता है या सर्च इंजन में दिखाई देता है तो प्रत्येक 100 बार देखे जाने पर उस पोस्ट पर कितनी बार क्लिक हुआ, इसको सीटीआर कहते हैं। यह Blog Par Traffic बढ़ाने में बहुत मददगार है।
सीटीआर आपकी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल और मेटा टैग पर निर्भर करता है। आपके ब्लॉग की पोस्ट का टाइटल जितना आकर्षक होगा, आपका मेटा टैग आपकी पोस्ट के बारे में जितना कुछ अच्छा बताएगा, आपकी सीटीआर अपने आप इंप्रूव हो जाएगी।
? Google People Card क्या है ?
आप अपने CTR को गूगल Analytics में व Alexa साइट रैंकिंग फैक्टर में देख सकते हैं।
अगर आपकी सीटीआर 60% से अधिक है तो आपके लिए अच्छा है। अगर यह 60% से कम है मतलब जब आपकी पोस्ट को 100 लोगों ने देखा है तो अगर उस पर 60 लोग भी क्लिक नहीं कर रहे हैं तो यह बुरी बात है। आपके Blog Par Traffic अपने आप आधा हो जाता है।
? वर्डप्रेस ब्लॉग को पुरानी होस्ट से नई होस्ट पर स्थानांतरित करना
इसका मतलब आप का टाइटल और मेटा टैग ऑप्टिमाइज्ड
नहीं है। इस चीज का आप हमेशा ध्यान रखें। और अपनी सीटीआर को इंप्रूव करने के लिए हमेशा जब भी पोस्ट लिखें तो टाइटल और मेटा टैग को जरूर ऑप्टिमाइज करें।
15. Bounce Rate को Maintain रखें :-
Bounce Rate यह नाम आते ही हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है कि यह कितना होना चाहिए ? एक वेबसाइट के लिए या एक ब्लॉक के लिए Bounce Rate कितना होना चाहिए ?
इसका एक ही साधारण सा जवाब है कि आपका Bounce Rate जितना कम होगा, आपके Blog की Ranking उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। क्योंकि Blog की Ranking तथा Blog Par Traffic उसके Bounce Rate पर निर्भर करती है।
Bounce Rate का मतलब है कि आपकी वेबसाइट पर कोई यूजर कितने समय तक रुकता है और Exit करता है, उसको Bounce Rate कहते हैं।
क्योंकि गूगल ज्यादा Bounce Rate वाले वेबसाइट को Ranking में नीचे रखता है तथा जिस वेबसाइट या Blog का Bounce Rate जितना कम होगा उसको गूगल सर्च इंजन प्रायिकता देता है।
इसलिए Bounce Rate जितना आपका कम होगा आपके Blog Par Traffic उतनी ही ज्यादा बनी रहेगा।
गूगल कोई आर्टिकल किसी यूज़र को किसी Specific KeyWord के लिए तभी Recommend करता है, जब उस ब्लॉग पोस्ट का Bounce Rate बहुत कम हो, उसमें कीवर्ड अच्छे से सेट किए हो व उसमें जानकारी अच्छी हो।
? PUBG मोबाइल की Ping कैसे कम करें ? Low Network में PUBG कैसे खेले ?
ब्लॉग के लिए एक आइडियल Bounce Rate की बात करें तो यह 0 से 20% तक हो सकता है। 20 से 50% तक औसतन माना गया है तथा 60 से 70% अगर आपका बाउंस रेट है तो आपको काम करने की जरूरत है।
लेकिन 70% से अधिक Bounce Rate का मतलब है आप अपनी Website की Ranking या Blog की Ranking को दिन-प्रतिदिन खो रहे हैं। आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन से भी उड़ सकता है। इस चीज का हमेशा ध्यान रखें।
16. पुराने Posts को Update करते रहें :-
ब्लॉग पर पुरानी पोस्टों को Update करना बहुत जरूरी है। अगर उस पोस्ट में कुछ नया आप जोड़ सकते हैं तो यह और भी अच्छा रहता है। क्योंकि अगर मान लीजिए आपने 1 साल पहले गूगल सर्च कंसोल पर कोई आर्टिकल लिखा है तो वर्तमान समय में गूगल सर्च कंसोल में बहुत कुछ बदलाव हो गए होंगे, जैसे नये फीचर आए होंगे।
इसलिए आपको जरूरी है कि आप उस पोस्ट को अपडेट कर दें। इससे क्या होता है जब भी आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है तो वह फ्रेश लगता है।
आप पोस्ट के साथ तारीख दिखाते हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि लोग अक्सर क्या करते हैं जो नया पोस्ट होता है उसको ज्यादा देखना पसंद करते हैं।
वह यह सोचते हैं कि उसी पोस्ट में उनको उस चीज से संबंधित Latest जानकारी मिलेगी। इसलिए एक-एक करके जितने आपके जरूरी पोस्ट हैं जिन पर Blog Par Traffic आपको ज्यादा मिल रही है, आप उनको Update करते रहें। ताकि उन पर ट्रैफिक दोगुना हो सके।
17. Blog की Page Speed बढ़ाना :-
Blog Par Traffic बढ़ाने के लिए आपके Blog की Page Speed महत्वपूर्ण है। आपका ब्लॉग जितने जल्दी समय में लोड होगा आपका ट्रैफिक भी उतना ही बढ़ेगा। क्योंकि अगर आपका पेज जल्दी लोड हो रहा है तो आपका Bounce Rate अपने आप कम हो जाएगा।
एक फास्ट लोडिंग ब्लॉक का बाउंस रेट हमेशा न्यूनतम रहता है। इसलिए अपने ब्लॉग की पेज स्पीड को बढ़ाएं। इसके लिए आप ब्लॉग पर Images को Resize करके डालें। तथा सिर्फ उतने ही इमेज का इस्तेमाल करें जो पोस्ट के लिए जरूरी है। अनावश्यक इमेज का इस्तेमाल आपके Blog की Page Speed को Slow कर देता है।
आप अपने ब्लॉग पेज की स्पीड को गूगल के फ्री टूल Page Insights के द्वारा चेक कर सकते हैं। 0 से लेकर के 49 तक तीसरा कैटेगरी, 50 से लेकर 70 तक दूसरा कैटेगरी तथा 70 से अधिक जिस ब्लॉक का पेज स्पीड होता है वह पहली कैटेगरी में आता है।
क्योंकि Core Web Vitals गूगल का नया रैंकिंग फैक्टर है। और यह किसी ब्लॉग को तभी रैंक करेगा जब उसका पेज लोड स्पीड अच्छा होगा। तभी आपके Blog Par Traffic या Blog पर Traffic बढ़ेगा।
18. Email Marketing Se Blog Par Traffic Kaise Badhaye ?
Email Marketing Blog की Traffic बढ़ाने का एक अच्छा जरिया है। बहुत से ब्लॉगर स्मार्ट ब्लॉगिंग के लिए ईमेल मार्केटिंग का उपयोग अपने Blog Par Traffic बढ़ाने में करते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ ई-मेल होने जरूरी हैं।
आप अपने कमेंट सेक्शन से ईमेल इकट्ठा कर सकते हैं। जैसे जब कोई आपके ब्लॉग पर कमेंट करता है तो वह जिस Email Id से कमेंट करता है उसको आप नोट करके रखें। ऐसे आपको ढेरों सारी ईमेल आईडी कट्ठा करने होंगे।
इसके बाद आपको Blog Par Traffic बढ़ाने के लिए ईमेल मार्केटिंग के लिए अच्छा सा फॉर्मेट चुनना होगा। आप किसी प्रो ब्लॉगर से यह सलाह ले सकते हैं। या फिर आप उनका फॉर्मेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आप अपने ब्लॉग के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं। ईमेल मार्केटिंग से आप एक अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए हम आपको यह रिकमेंड करेंगे कि आप भी ईमेल मार्केटिंग का उपयोग अपने Blog Par Traffic बढ़ाने के लिए जरूर करें।
19. Broken लिंक ठीक करना :-
आपके ब्लॉग पर जितनी ज्यादा Broken Link होंगी, आपके ब्लॉग का SEO हो उतना ही कम होता जाएगा। Broken Link का मतलब वह लिंक जो किसी तरह टूट चुकी है यार वो लिंक जिन पर किसी तरह का error दिखाई दे रहा है, उनको Broken Link कहा जाता है।
या फिर जिस वेब पेज का लिंक है वह गूगल सर्च इंजन में नहीं है या हटा दिया गया है तो वह Broken Links में आते हैं।
अगर ऐसे लिंक्स आपके पेज पर ज्यादा हुए तो यह आप के Blog की Ranking को कम कर देगा। इससे आपके Blog Par Traffic बढ़ने की बजाय कम होता चला जाएगा।
इसलिए आप हर हफ्ते एक बार अपने ब्लॉग पर Broken Link को जरूर चेक करें और उन्हें ठीक करें।
20. Medium.com से Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं ?
Medium.com एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल डाल सकते हैं। बहुत से ब्लॉगर Medium.com का इस्तेमाल करके अपने Blog Par Traffic बढ़ते हैं। ऐसे टिप्स स्मार्ट ब्लॉगिंग के अंदर आते हैं।
जब आप कोई अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालते हैं तो उस पोस्ट को आप Medium.com पर भी डालिए। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि Medium.com पर आप सिर्फ संक्षिप्त में उस पोस्ट को डालिए। और नीचे आपके मुख्य पोस्ट का लिंक इंप्लीमेंट कीजिए।
Medium.com एक हाई डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट है। जिसका कोई भी पोस्ट बहुत जल्दी से रैंक करता है। इससे आपको दोगुना फायदा होता है।
जब आपका पोस्ट रैंक करेगा तब भी आपको ट्रैफिक मिलेगा और जब मीडियम डॉट कॉम पर जो आपने संक्षिप्त में पोस्ट डाला है वह रैंक करेगा तब उस पर भी आपको ट्रैफिक मिलेगा।
एक पोस्ट से आपको दोगुना ट्रैफिक प्राप्त होगा। इसलिए हम आपको रिकमेंड करेंगे और यह बहुत जरूरी भी है कि आप Medium.com का इस्तेमाल Blog Par Traffic बढ़ाने के लिए जरूर करे।
21. धैर्य रखें और काम करते रहे :-
और आखिर में हम आपको यह सलाह देने की ऊपर जो हमने 20 टिप्स आपको बताए हैं, आप उन सब को फॉलो कीजिए। आपकी Blog Par Traffic जरूर बढ़ेगी।
इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर आप निरंतर ब्लॉग के साथ जुड़े रहेंगे, अपने ब्लॉग पर रोजाना पोस्ट अपलोड करते रहेंगे, तो आपके Blog Par Traffic बढ़ेगी।
क्योंकि गूगल अक्सर उन्हीं ब्लॉग को रैंक करता है जो Updated रहते हैं। ब्लॉक का मतलब ही यही है कि आप उस पर रोजाना पोस्ट करें। इसलिए आप ब्लॉगिंग से जुड़े रहे और धैर्य रखें।
आपके पास एक सहनशीलता होनी चाहिए। एक समय आएगा जब आप अपने Blog Par Traffic से चौक जाएंगे। बस आपको काम करना है और धैर्य रखना है।
इसके साथ हमने जो आपको 20 टिप्स बताए हैं, आप उनका अनुसरण कीजिए। और जहां तक हो सके अपने ब्लॉग पर ट्राई कीजिए। उम्मीद करते हैं आप ऐसा जरूर करेंगे इससे आपके Blog Par Traffic दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी।
दोस्तो ये कुछ Tips हमने आपके साथ साझा किए हैं जो आपने Blog Par Traffic को Increase करने में मदद करेंगे। उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
अगर लेख अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे। आप हमें Facebook व Twitter पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Thanks For The great content sir. i will also share with my friends & once again thanks a lot.
infomation
सुक्रिया आपका ।