IPL Se Paise कैसे कमाए ? जी हां दोस्तो जैसा कि आपको पता होगा कि IPL 2020 शुरू हो चुका है और हमारी टीमें खेल रही हैं। तो क्यों ना अपनी टीम के साथ हम भी IPL खेले और पैसे कमाए ? जी हां दोस्तो ये संभव है और इस तरीके से आप करोडों रुपये कमा सकते हैं।
दोस्तो IPL Se Paise कमाने का यह तरीका कोई illegal नही है। हम आपको एक दम Genuine तरीके से आईपीएल से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताएंगे।
Table Of Contents
IPL Se Paise कैसे कमाए ?
दोस्तो कोरोना महामारी के कारण IPL इस बार भारत मे नही हो सका। लेकिन IPL का यह संस्करण विदेश में पूरा होने जा रहा है। इस बार IPL के 56 मैच होने हैं। आज हम आपको Fantasy League जॉइन करके IPL Se Paise कैसे कमाए के बार मे बताये व समझाएंगे।
दोस्तो आईपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको Fantasy League में भाग लेना होगा तथा अपनी skill से अपनी टीम बनाकर बैटिंग करनी होगी। अब कहाँ व कैसे क्या करना है वो हम जानते हैं –
1. Dream11 में अपनी टीम बनाकर IPL Se Paise कैसे कमाए ?
दोस्तो इंडिया की सबसे बड़ी Fantasy League Dream11 है। इसमे आपको अपना खुद का एक टीम बनाकर खेलना पड़ता है। जैसा कि अगर क्रिकेट की बात की जाए तो दो टीमो में 11×2 = 22 खिलाड़ी होते हैं।
आपको इन 22 खिलाड़ियों में से सिर्फ 11 खिलाड़ियों को लेना पड़ता है। इसके लिए आपके पास 100cr क्रेडिट रहता है।
प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी एक वैल्यू होती है जैसे 8cr या 10.5cr इत्यादि।
आप 100cr इस्तेमाल करके 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनाकर किसी भी बड़े या छोटे कांटेस्ट में लगा सकते हैं।
IPL Se Paise कमाने के लिए आपको एक एंट्री फीस देना पड़ता है। यह इंट्री फीस किसी भी बड़े कांटेस्ट के लिए 19 रुपये से लेकर 49 रुपये तक हो सकती है।
?? मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
साथ ही उन 11 खिलाड़ियों में से आपको एक कैप्टन व एक वाइस कैप्टन चुनना पड़ता है।
कैप्टन के आपको डबल अंक जुड़ते हैं तथा वाइस कैप्टन के ×1.5 पॉइन्ट जुड़ते हैं।
अब आखिर में जिसका टीम सबसे ज्यादा अंक लेगा वो विजेता रहता है।
Dream11 Download करें।
Point System –
किसी भी Fantacy के लगभग एक जैसा ही Point System होता है। 1 रन का 1 पॉइंट तथा Boundry के 4 व 6 पॉइन्ट होते हैं।
इसी तरह से विकेट तथा कैच के भी पॉइन्ट होते हैं। ये सब आप उस App में जाकर देख सकते हैं।
2. My11Circle में अपनी टीम लगाकर आईपीएल से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तो My11Circle भी Dream11 की तरह ही एक Fantasy League है जिसको जॉइन करके आप IPl Se Paise आसानी से कमा सकते हैं।
My11Circle Download करें।
इसमे भी आपको ठीक Dream11 की तरह ही टीम बनाकर कांटेस्ट जॉइन करना पड़ता है। उसके बाद जैसे – जैसे आप विनर बनते जाते हैं आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
?? घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके !
3. Nostra Pro से पैसे कमाना :-
मुझे अब तक कि जितनी भी Fantasy League हैं उनमें से Nostra Pro सबसे अच्छा लगा। क्योंकि इसमें आप टीम बनाकर तो खेल ही सकते हैं साथ ही आप प्रश्नों के उत्तर देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
ये प्रश्न आपसे खेले जाने वाले मुकाबले के बारे में पूछे जाते हैं। जैसे कि कौनसी टीम जीतेगी ? व कौन अधिक रन बनाएगा ? आदि।
इसमे आपको 2 या 3 ऑप्शन मिलते हैं आपको सिर्फ एक को चुनना है। इस तरह से आप अपने अनुभव से IPL Se Paise कमा सकते हैं।
Nostra Pro Download करें।
दोस्तो अभी ऊपर जो हमने IPL Se Paise कमाने के तरीके बताए हैं वो पूरी तरह सुरक्षित व Legal हैं। और हम चाहते हैं कि आप Legal तरीके से ही IPL Se Paise कमाये।
IPL Se Paise कमाने के और भी बहुत सारे Fantasy League हैं लेकिन यहां हमने आपको टॉप 3 Fantasy लीग के बारे में बताया है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर कोई सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
बोहोत ही बहुमूल्य जानकारी दी है आपने।Dream 11 आजकल का सबसे लोकप्रिय App बन चुका है।
Thanks Again।
हाँ सही बात है सर्, सुक्रिया !