TechnicalBros

Technology in Hindi

  • ब्लॉग पेज
  • होम
  • हमसे संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • प्राइवेसी & पॉलिसी
  • ब्लॉगिंग
  • गूगल एडसेंस
  • रोजगार
  • एसएससी की भर्ती
  • टेक्नोलॉजी
Blog ITI Kaise Kare ? आईटीआई क्या है व ITI कोर्स की जानकारी !

ITI Kaise Kare ? आईटीआई क्या है व ITI कोर्स की जानकारी !

लेखक: Naveen Pooniaश्रेणी: कुछ अलग जानकारी, कैटेगरी, रोजगार

आज हम ITI क्या है ? आईटीआई कोर्स कैसे करें ? तथा आईटीआई के बाद क्या करें ? के बारे में जानेंगे। आज के दौर में कंपटीशन लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर हम पढ़ाई की बात करें तो मान लीजिए आप कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो जैसे एमबी आदि तो आपको एक अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है।

उसके बाद ही आप एमबी कर पाते हैं और उसके बाद भी यह नहीं बता सकते कि आपको कुछ जॉब मिलेगा कि नहीं। क्योंकि यह डिपेंड करता है कि आपने किस कॉलेज से एमबीए किया है किस यूनिवर्सिटी से किया है।

लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है या कम पैसे हैं मतलब बजट कम है तो यहां आज मैं आपको एक ऐसे Course के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप कम बजट में कर सकते हैं तथा एक अच्छी खासी नौकरी पा सकते हैं।

दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं आईटीआई की। आईटीआई कोर्स क्या है ? आईटीआई कोर्स कैसे करें ? ITI से नौकरी कैसे पाएं ? आज हम इनके बारे में बात करेंगे। दोस्तो आज आईटीआई के ऊपर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

?? ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे ? 

आज फिर इस आर्टिकल में हम आपको आईटीआई के बारे में की आईटीआई में एडमिशन कैसे होता है ? iti में कितने ट्रेड होती हैं ? कौन सा ट्रेड सबसे बढ़िया है तथा आईटीआई में जॉब के चांसेस कितने हैं ? इन सब के बारे में जानेंगे।

Table Of Contents

  • 1 आईटीआई क्या है ? ITI Kaise Kare ?
    • 1.1 ITI के लिए योग्यता :-
    • 1.2 आईटीआई Course Duration :-
    • 1.3 आईटीआई Application Fee –
    • 1.4 आईटीआई के लिए Important Document ( महत्वपूर्ण दस्तावेज ) :-
    • 1.5 ITI के लिए कितना Age चाहिए ?
    • 1.6 ITI Ke Important Course :-
      • 1.6.1 8वी पास ITI Course :-
      • 1.6.2 10वी पास ITI Course :-
      • 1.6.3 12वी पास ITI Course :-
    • 1.7 ITI के बाद क्या करें ?

आईटीआई क्या है ? ITI Kaise Kare ?

Iti kaise kare

दोस्तो ITI का पूरा नाम या ITI की Full Form है – Industrial Training Institute ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) तो आप आईटीआई की फुल फॉर्म से ही समझ गये होंगे आईटीआई में क्या होता है। मतलब की आईटीआई जब कहीं आप जॉब करने जाते हो किसी कंपनी में तो आपको कंपनी में जो काम करना पड़ता है उसी काम का प्रशिक्षण आपको आईटीआई के कोर्स में दिया जाता है। आपका कौशल डेवलपमेंट किया जाता है तथा आप को ट्रेनिंग दी जाती है।

ITI के लिए योग्यता :-

आईटीआई एलिजिबिलिटी तीन प्रकार के होते हैं – एक आठवीं पास के लिए दूसरा 10वीं पास के लिए तथा तीसरा 12वीं पास के लिए होता है। अगर आपने हाई स्कूल पास किया है तो उसके लिए अलग से कोर्स है अगर आपने इंटर पास किया है तो आपके लिए अलग ट्रेड से होगी।

?? नेट बैंकिंग क्या है ? कैसे करे ?

आईटीआई Course Duration :-

दोस्तों आईटीआई का कोर्स अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग ट्रेड के अलग-अलग होता है। मतलब कि एक 6 महीने का होता है एक 12 महीने का होता है तो कोई उससे भी ज्यादा महीने का होता है। यह डिपेंड करता है कि आप किस ट्रेड से आईटीआई करना चाह रहे हैं। यह सारी चीजें कोर्स के ड्यूरेशन पर डिपेंड करती हैं।

आईटीआई Application Fee –

अभी हम बात करने वाले हैं कि आईटीआई का एप्लीकेशन फीस कितना होता है ? तो यहां मैं आपको बता दूं कि आईटीआई का एप्लीकेशन फीस ज्यादा नहीं होता है

आईटीआई एप्लीकेशन फीस – 250₹ होता है।

एप्पलीकेशन स्टार्ट डेट – July 2020

तो अभी तो जुलाई महीना निकल चुका है इसलिए अगर आप आईटीआई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप जुलाई 2021 तक इंतजार कीजिए क्योंकि जुलाई में आईटीआई के फॉर्म भरना शुरू होते हैं। उसके बाद आप का एंट्रेंस एग्जाम होता है और एंट्रेंस एग्जाम के बाद एक मेरिट लिस्ट बनती है। उसी के आधार पर आपका सिलेक्शन होता है।

?? बिज़नेस में तरक्की के 21 मंत्र

चूंकि जैसा हमने आपको बताया कि आईटीआई का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है, तो अगर आप अच्छे नंबरों से पास होते हैं मतलब कि उस एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करते हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज भी मिल सकता है। जहां आपको खर्चा बहुत कम आएगा।

अगर आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाता है तो आप यह समजिये कि आपका पूरा आईटीआई का कोर्स फ्री में हो जाता है। आपको कोई फीस देना नहीं पड़ता या फिर थोड़ा बहुत लगता है तो वह नाम मात्र का और उसके बाद भी आपको स्कॉलरशिप वगैरह मिल जाती है। मतलब कि अगर आप अच्छे नंबरों से एंट्रेंस एग्जाम में पास होते हैं तो आप आईटीआई जैसे कोर्स को फ्री में कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको सीखने की संभावनाएं सबसे ज्यादा गवर्नमेंट कॉलेज में ही होती हैं। क्योंकि वहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर ज्यादा होता है। इसलिए हम तो आपको यही कहेंगे कि आप आईटीआई को एक अच्छे मार्क्स से पास कीजिए तथा जहां तक हो सके गवर्नमेंट कॉलेज से कीजिए।

क्योंकि इसका अपना एक फायदा है जब आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब के लिए जाते हैं वहां पर जब आप अपनी मार्कशीट को दिखाते हैं तो सामने वाला यही देखता है कि आपने गवर्नमेंट कॉलेज से आईटीआई किया है, जिसका इंफ्रास्ट्रक्चर इतना अच्छा है मतलब आपको वह काम आता है। जिसके लिए आपने कंपनी ज्वाइन करने के लिए एप्लीकेशन दी है।

इसके अलावा अगर आप आईटीआई को पॉलिटेक्निक से करते हैं तो उसका आपको अलग बेनिफिट मिलता है। क्योंकि आप पॉलिटेक्निक से आईटीआई करने के बाद सीधा BTech भी कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक से आईटीआई करने का बहुत लाभ है।

आईटीआई के लिए Important Document ( महत्वपूर्ण दस्तावेज ) :-

अगर आईटीआई के बाकी के पहलुओं पर हम बात करें कि जैसे आपको आईटीआई का फॉर्म एप्लीकेशन भरने के लिए या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ? अब वह हम जानते हैं –

● 10th मार्कशीट
● कम्युनिटी सर्टिफिकेट SC/OBC के लिए
● आधार कार्ड ( Aadhar Card )
● बैंक एकाउंट डिटेल
● डेबिट / क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट के लिए

ऊपर बताए गए सर्टिफिकेट अनिवार्य है। अगर आप हाई स्कूल से भर रहे हैं तो 10th का सर्टिफिकेट, इंटर से भर रहे हैं तो 12th का सर्टिफिकेट या फिर आठवीं से भर रहे है तो 8th का सर्टिफिकेट आपको चाहिए।

?? व्यापार को बढ़ाने के लिए क्या करें ?

इसके अलावा कम्युनिटी सर्टिफिकेट यानी जाति प्रमाण पत्र भी आपको चाहिए। जिससे आप SC/ST/OBC हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा।

क्योंकि आधार कार्ड आजकल हर जगह अनिवार्य हो गया है इसलिए आधार कार्ड तथा बैंक डिटेल आपको देनी पड़ेगी। क्योंकि जब आपकी स्कॉलरशिप आएगी तो वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगी।

ITI के लिए कितना Age चाहिए ?

तो ऊपर हमने अभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जाना कि आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? आईटीआई का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए। अभी हम यह जानेंगे कि आईटीआई के लिए कितना Age ( उम्र ) होना चाहिए ?

ITI Age – 14 To 40

यानी कि अगर आप 14 वर्ष के हैं तो आप आईटीआई के लिए एलिजिबल है। तथा अगर आप 40 साल के हैं तब भी अब आईटीआई के योग्य हैं। मतलब कि 14 से लेकर के 40 वर्ष तक के लोग आईटीआई कर सकते हैं।

ITI Ke Important Course :-

अभी हम बात करते हैं कि आरटीआई के महत्वपूर्ण कोर्स कौन-कौनसे हैं ? जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि आईटीआई के कोर्स आपकी मार्कशीट के आधार पर है। अगर आप आठवीं पास है, दसवीं पास हैं या 12वीं पास है तो इन के लिए अलग-अलग कोर्स है। हम यहां एक एक करके तीनों के बारे में जानेंगे

8वी पास ITI Course :-

(1) Wireman
(2) Pattern Maker
(3) Machanic Agriculture
(4) Welder ( Gas & Electric )
(5) Forger & Heat Treater
(6) Carpenter
(7) Plumber
(8) Mechanic Tractor
(9) Plastic Printing Operator
(10) Cutting & Sewing
(11) Book Binder
(12) Embroidery & Needle Worker
(13) Weaving Of Fancy Fabric

10वी पास ITI Course :-

(1) Bleaching & Dyeing Calio Print
(2) Commercial Art
(3) Diesel Mechanic
(4) Draughtsman (Civil)
(5) Draughtsman (Mechanical)
(6) Dress Making
(7) Electrician
(8) Fitter
(9) Foundry Man
(10) Fruit & Vegetable Processing
(11) Hair & Skin Care
(12) Hand Compositor
(13) Information Technology & E.S.M.
(14) Lather Goods Maker
(15) Letter Press Machine Mender
(16) Machinist
(17) Manufacture Foot Wear
(18) Mach. Instrument
(19) Machanic Electronics
(20) Mechanic Motor Vehicle
(21) Mechanic Radio & TV
(22) Motor Driving-Cum-Mechanic
(23) Pump Operator
(24) Refrigeration Secretarial Practice
(25)Sheet Metel Worker
(26) Surveyor
(27) Tool & Die Maker
(28) Turner

महत्वपूर्ण > इनमे Electrician और Fitter ज्यादा लोकप्रिय हैं। अधिकतर लोग यही Course करते हैं। क्योंकि इनमें जॉब मिलने के ज्यादा आसार रहते हैं। सबसे ज्यादा सरकारी नोकरी के आसार आपको Electrician में मिलते हैं। तथा Fitter अगर आप करते हैं तो PWD वगैरह में आपको जॉब के चांसेस ज्यादा मिलते हैं।

12वी पास ITI Course :-

अब हम बात कर लेते हैं कि 12वीं पास करने के बाद कोनसा ITI Course करे तथा कौनसे – कौनसे कोर्स हम कर सकते हैं। यहां 3 बढ़िया कोर्स उपलब्ध हैं जिसको 12वी पास लोग कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में –

(1) Computer Operator & Programming Assistant ( COPA )
(2) Stenography English
(3) Stenography Hindi

यहां अगर आपने Stenography Hindi व Stenography English कर लिए है तो आप SSC ( Staff Selection Comission – कर्मचारी चयन आयोग ) में एक Stenographer की अलग से Vacancy आती है आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हो। ये Vacancy काफी लोकप्रिय है तथा इसमे आपको एक अच्छा पैकेज मिल जाता है।

अब जो Computer Operator & Programming Assistant ( COPA ) जो है को एक डिप्लोमा कोर्स है। मतलब कि ITI आपको एक Computer Assistant का डिप्लोमा देता है जो आपको बड़ी – बड़ी प्राइवेट कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलाने में सहायक है।

ITI Course फीस :-

Government College – Nill

Private College – 20,000₹ To 30,000₹

जैसा कि आप ITI की फीस के बारे में तो समझ ही गए होंगे कि अगर आपको गोवेर्टमेंट कॉलेज मिलता है तो आपको फीस नही देनी पड़ेगी तथा अगर आप प्राइवेट संस्थान से ITI कर रहे हैं तो आपको 20 हज़ार से 30 हज़ार तक रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

तो चलिये अब बात कर लेते हैं कि ITI के बाद आप क्या कर सकते हैं –

ITI के बाद क्या करें ?

दोस्तो आईटीआई करने के बाद कुछ ऐसे कोर्सेज और हैं अगर आप उनको कर लेते हैं तो वह आपको नौकरी दिलाने में बहुत मदद कर सकते हैं। अक्सर लोग इन कोर्स की तरफ बहुत कम ध्यान देते हैं लेकिन अगर आपने उनके बारे में जान लिया और अगर इनमें से कोई कोर्स कर लिया तो आपको सरकारी नौकरी मिलने में सहूलियत होगी। यहां से 4 कोर्स हैं आइए हम इनके बारे में जानते हैं –

(1) Apprentice :-

अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आईटीआई के बाद आपके पास एक अलग से डिग्री हो जाएगी जो आपको नौकरी दिलाने के साथ-साथ आपके प्रमोशन में यह काफी बेनेफिशरी होगा।

(2) CTI ( Central Training Institute ) :-

आईटीआई करने के बाद आप सीटीआई नामक एक कोर्स कर सकते हैं सीटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप आईटीआई के छात्रों को बढ़ा सकते हैं।

(3) Polytechnic :-

अगर आपने आईटीआई किया है तो आपको पॉलिटेक्निक में एडमिशन आराम से मिल जाएगा क्योंकि पॉलिटेक्निक का कोर्स 3 साल का होता है। लेकिन अगर आपने आईटीआई कर लिया है तो आपको 2nd Year में एडमिशन मिल जाएगा यह भी एक आईटीआई की तरह कोर्स होता है।

(4) B.Tech. :-

बीटेक मतलब बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी। अगर आपने आईटीआई को पॉलिटेक्निक से किया है तो आपको बीटेक में सीधा एडमिशन मिल जाएगा। और बीटेक करने के बाद आपको बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब आसानी से मिल जाएगी।

तो दोस्तो इस तरह से आप आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं। जैसा मैंने आपको पहले भी बताया है कि अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से आईटीआई का कोर्स करते हैं तो यह आपके लिए जॉब पाने के लिए बहुत लाभकारी रहता है। तथा अगर आप प्राइवेट से करते हैं तब भी आपको जॉब मिल जाता है लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज से अगर आप करते हैं तो आपको प्रायोरिटी पहले मिलता है। इसीलिए यह सब बातें आप ध्यान में रखें।

तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको ITI Course पर यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपकी कोई भी इस टॉपिक से संबंधित समस्या है तो आप हमें कंमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

लेखक: Naveen Poonia

HinditrickBlog एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। मैं Naveen Poonia ब्लॉग का Admin & CEO राजस्थान के राजगढ़ (चुरू) , सरदारपुरा से हूँ। मेरा ब्लॉगिंग अनुभव लगभग 5 साल का है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल्स देख सकते हैं। यह एक Money Making ब्लॉग है।

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Hindi mein Jankari । Free Jankari Hindi mein
  • Full form of OK | What is the full form of OK ?
  • Oil India Recruitment 2021: Assistant Mechanic
  • Best Article On Google Search Console क्या है ?
  • 9 Best Popular Tips Before Buying A Domain Kaise Kharide

Categories

  • एसएससी की भर्ती (1)
  • कुछ अलग जानकारी (11)
  • कैटेगरी (58)
  • गूगल एडसेंस (1)
  • टेक्नोलॉजी (13)
  • पब्जी गेम (4)
  • पैसा कैसे कमाएं (7)
  • बिज़नेस (6)
  • ब्लॉगिंग (23)
  • रोजगार (7)
  • वर्डप्रैस (10)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (14)
  • सोशल मीडिया (6)
  • हिंदी में जानकारी (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी तक कि जानकारी हिंदी भाषा मे पढ़ सकते हैं। हमारे उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना है।

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें


कॉपीराइट © 2016-2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।