Can Someone Hack My Phone ? मेरा फोन कोई हैक कर सकता है क्या ? अक्सर ऐसे सवाल हमारे दिमाग में आते रहते हैं क्योंकि आजकल Illegel काम इतने ज्यादा हो चुके हैं की हमारा डेटा व हमारा मोबाइल दोनों Secure नहीं है। आज के इस आर्टिकल Can Someone Hack My Phone ? में हम Can Someone Hack My Phone के बारे में जानेंगे तथा अगर कोई हमारा फोन हैक कर सकता है तो वो कैसे कर सकता है व उससे कैसे बचा जा सकता है ?
आजकल हम देखते हैं कि हमारे स्मार्ट फोन का डाटा चोरी होने लगा है। यह सब हैकिंग के जरिये होता है। हमारी कोई भी चीज आज के दिन सेफ नहीं है। आज हम इसके बारे में जानेंगे।
Table Of Contents
Can Someone Hack My Phone ?
इस सवाल का हमारा जवाब यही रहेगा कि हां आपका मोबाइल कोई ना कोई हैक कर सकता है। मोबाइल हैक कई तरीकों से हो सकता है इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे। अगर आपका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया है तो वह उसको गलत इस्तेमाल कर सकता है या फिर हो सकता है आपका पर्सनल डेटा चोरी करके उसको बेच सकता है जो कि आपके लिए बिल्कुल सही नहीं है।
इससे आपकी प्राइवेसी टूटने का खतरा बढ़ जाता है। आपकी पूरी सेंसिटिव इंफॉर्मेशन चोरी हो जाती है। हो सकता है आप का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड भी गलत इस्तेमाल हो जाए।
मोबाइल हैक (Can Someone Hack My Phone ?) करना ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन अगर आप कुछ अपने मोबाइल में सेटिंग कर लोगे जो हम आपको बताएंगे तथा कुछ टिप्स को फॉलो करोगे तो आप इसको कुछ हद तक कम कर सकते हैं। या अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते हैं।
?? नेट बैंकिंग क्या है ? कैसे करे ? पूरी जानकारी
जी हां यह भी संभव है कि आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते हैं। सभी को यह ट्रिक मालूम नहीं होती लेकिन उनको हम यह जरूर बताएंगे कि आप अपने मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाएं ? यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मजेदार होने वाला है।
मोबाइल हैक कैसे हो सकता है ? मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचा जा सकता है ?
अब बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि मोबाइल हैक कैसे हो सकता है ? या कोई भी किसी के मोबाइल को कैसे हैक कर सकता है ? तो यह जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप देंगे ताकि आप अच्छे से समझ सके तथा उस चीज को आप ठीक कर सके। जो की आपके मोबाइल के Weak पॉइंट हैं। हम उनके बारे में भी आपको बताएंगे जो मोबाइल हैक होने में प्राथमिकता देते हैं। तो चलिए देखते हैं –
1 . Mobile App Se :-
Can Someone Hack My Phone ? क्या आपको पता है कि आप जो अपने मोबाइल में एप्प इस्तेमाल कर रहे हैं वह आपके लिए कितना सही है और कितना गलत ? यह जानना बहुत जरूरी है।
अक्सर हमारा मोबाइल मोबाइल एप्पलीकेशन के जरिये ही होता है। क्योंकि हम कुछ ऐसे एप्पस इस्तेमाल कर लेते हैं या मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर लेते हैं जो हमारा निजी डेटा चुराते हैं और दूसरी फर्म को पैसों में बेच देते हैं।
यह सही है और आजकल ऐसा बहुत ज्यादा मात्रा में हो रहा है। अक्सर कुछ ऐसे एप्पस जो हम किसी Third Party से डाउनलोड कर लेते हैं जो उस वक़्त तो हमारे काम आते हैं।लेकिन वो इसके साथ हमारे मोबाइल पर पूरा एक्सेस कर लेते हैं।
?? PUBG मोबाइल की PING कैसे कम करे ?
हम मोबाइल फोन में क्या करते हैं क्या नही उन एप्पस को पता चलता रहता है।
आपने आजकल ऐसे बहुत से मामले देखे होंगे जिनमे, किसी व्यक्ति के बैंक एकाउंट से या ATM से पैसे काट लिए जाते हैं बिना उस व्यक्ति की इजाजत के। वो भी हैकिंग से करते हैं।
दरअसल जब हम हमारे फोन से कोई भी ट्रांसेक्शन करते हैं ओर अगर कोई Untrusted App हमारे मोबाइल में मौजूद है तो वह हमारी स्क्रीन को देख लेता है।
ऐसे में वह हमारे पासवर्ड को भी पढ़ लेता है और उसको चुरा लेता है। ऐसी घटनाएं इसी की वजह से होती हैं।
इससे कैसे बचें –
गूगल प्ले स्टोर ने भी ऐसे एप्पस को पहचान कर डिलीट करने शुरू कर दिया है लेकिन कुछ एप्पस गूगल की पकड़ में भी नही आते।
इसलिए जब भी कोई मोबाइल फोन में एप्पलीकेशन इनस्टॉल करें तो वह सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही करें तथा उसके बारे में पहले जानकारी लेले कि यह एप्प कितना विश्वसनीय है। यह सब जानने के बाद ही किसी App को इस्तेमाल करे।
इसके साथ ही जब भो कोई एप्प इनस्टॉल करे तो उसको पूरी परमिशन कभी ना दें। सिर्फ उतना ही परमिशन दे जो उसके लिए जरूरी है।
आप अपने मोबाइल की Setting > Apps > Example App में जाकर उस एप्प की परमिशन के बारे मे जानकारी ले सकते हैं तथा उसको मैनेज कर सकते हैं।
2. Google Signin से :-
Can Someone Hack My Phone ? अभी आपने जाना कि एक मोबाइल App कैसे आपके मोबाइल को हैक करके आपका निजी डेटा चुरा सकता है। लेकिन शायद आप यह नही जानते होंगे कि Google Signin से भी आपका मोबाइल या आपके फोन का डेटा चोरी होता है। अब यह कैसे होता है हम आपको बताते हैं –
Google Signin से मतलब है कि आप किसी ऐसी वेबसाइट या एप्प पर जो Untrusted है पर अपने Google Account से Signin करते हैं तो वो आपका डेटा एक्सेस करता है।
पहली बात तो यह है कि हम जब भी गूगल पर कुछ खोजते हैं तो किसी न किसी वेबसाइट पर तो जाते ही है। अब वह वेबसाइट आपके पहुंचते ही आपको Login With Google Account का ऑप्शन जरूर देगी या फिर Create New Account का।
चूंकि हम जल्दी काम निपटाने के चक्कर मे अपने Google Account वाला ऑप्शन चुनकर Approval दे देते हैं। और हम यही गलती करते हैं। जब हम अप्रूवल देते हैं तो यह कभी नही पढ़ते कि वो वेबसाइट आपके गूगल एकाउंट से क्या – क्या एक्सेस कर सकता है ?
जी हां ये बहुत बड़ी गलती करते हैं हम सब। कुछ तो ऐसी वेबसाइट होती है जो हमारे पूरे गूगल एकाउंट का एक्सेस ले लेती हैं। यहां तक कि वो हमारे गूगल एकाउंट में कुछ बदलाव भी कर सकती हैं।
अब आप ये तो समझ चुके होंगे कि यह हमारी प्राइवेसी के लिए कितना बड़ा गलत हो सकता है। वो वेबसाइट हमारी गूगल एकाउंट के साथ जो चाहे वो कर सकता है और हमे पता भी नही चलेगा।
यहाँ तक कि जिस फोन में हमारा गूगल एकाउंट होगा उस फोन का पूरा एक्सेस उस वेबसाइट के पास आजाता है और वो हमारे डेटा मोनिटरिंग करना शुरू कर देता है।
इससे कैसे बचें :-
इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप जब भी कोई वेबसाइट पर साइन अप करें या आपको रजिस्टर करने के लिए बोला जाए तो आप गूगल अकाउंट से कभी भी साइन अप ना करें। अगर आपको साइन अप करना ज्यादा जरूरी है तो आप रजिस्टर के कॉलम में अपना कोई टेंपरेरी ईमेल आईडी से साइन अप करें।
यह आपके लिए बेहतर रहेगा और आपके मोबाइल की सुरक्षा करने में सहायक भी। उस ईमेल आईडी को जो आपका टेंपरेरी ईमेल आईडी है उसको मोबाइल में लॉगिन कभी भी ना रखें। वह सिर्फ आपका बाईपास वेरिफिकेशन के लिए काम में आएगा।
अगर कोई विश्वसनीय वेबसाइट जैसे गवर्नमेंट वेबसाइट आदि तो आप अपने गूगल अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि आपके गूगल अकाउंट पर वह वेबसाइट क्या एक्सेस मांग रहा है जानने के बाद ही उसको अप्रूवल दें।
3. Password से :-
Can Someone Hack My Phone ? यहां तीसरा स्टेप हम आपको यह बताइए कि आपका पासवर्ड से भी आपका Gmail अकाउंट एक्सेस करके आपका मोबाइल हैक किया जा सकता है। अभी आप यही सोच रहे होंगे कि जब हम एक यूनिक पासवर्ड रखते हैं तब किसी को कैसे हमारे पासवर्ड के बारे में पता लगेगा तो यह सिंपल है।
अक्सर लोग क्या करते हैं जब कहीं अपनी Gmail Id से किसी दूसरी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर रजिस्टर करते हैं तो अपना जो गूगल का पासवर्ड है वही पासवर्ड वहां पर भी डालते हैं। ताकि उनको भविष्य में वह याद रह सके और यही वह सबसे बड़ी गलती है।
जी हां दोस्तों कभी भी अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड किसी भी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन का रजिस्ट्रेशन करते समय नहीं डालें। हम तो आपको यहां तक कहेंगे कि चाहे वह एप्लीकेशन या वेबसाइट कितना भी विश्वसनीय क्यों ना हो अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड कभी ना रखें।
अगर आप ऐसा करते हैं तो उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें क्योंकि अकसर क्या होता है ऐसी वेबसाइट व एप्लीकेशन अपने यूजर के डेटा को कुछ पैसों में दूसरी कंपनियों को बेच देती है। जिनका वह कंपनियां गलत फायदा उठाती हैं। इसलिए ऐसा कभी ना करें।
बचाव के उपाय :-
देखिए मोबाइल हैक होने से बचाने के लिए आपको जिस वजह से आपका फोन हैक हो सकता है उस वजह को छोड़ना होगा मतलब कि उस से थोड़ा दूर ही रहना होगा। अगर इस टॉपिक की बात करें तो आपको अपना पासवर्ड किसी ऐसी वेबसाइट पर नहीं डालना जो आपका डाटा चुरा सकती है। बस यही एक तरीका है इससे बचने का।
Please Note :- कुछ बड़े – बड़े हैकर का कहना है कि अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन हैक ना हो पाए या हैक होने से बचा रहे तो प्रत्येक 15 दिन के बाद अपना Google Account पासवर्ड बदलते रहें।
तो दोस्तो ये कुछ तरीके थे जिनसे आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है तथा हमने फोन को हैक होने से कैसे बचाये ? इसके बारे मे भी आपको जानकारी दी।
उम्मीद करता हूँ कि आपको Can Someone Hack My Phone आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।