TechnicalBros

Technology in Hindi

  • ब्लॉग पेज
  • होम
  • हमसे संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • प्राइवेसी & पॉलिसी
  • ब्लॉगिंग
  • गूगल एडसेंस
  • रोजगार
  • एसएससी की भर्ती
  • टेक्नोलॉजी
Blog नेट बैंकिंग कैसे करे ? नेट बैंकिंग की जानकारी हिंदी में

नेट बैंकिंग कैसे करे ? नेट बैंकिंग की जानकारी हिंदी में

लेखक: Naveen Pooniaश्रेणी: कैटेगरी, टेक्नोलॉजी, बिज़नेस

नेट बैंकिंग कैसे करे ? दोस्तो आज के जमाने में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल बहुत हो गया है। और सभी नेट बैंकिंग करना चाहते हैं लेकिन कुछ को नेट बैंकिंग के बारे में नहीं पता होता कि नेट बैंकिंग कैसे करे ? तो आज हम आपको नेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

सबसे पहले तो स्वागत है आपका जो आप हमारे ब्लॉग पर आए दोस्तो तो आज के इस आर्टिकल में हम दो चीजों को कवर करेंगे। एक नेट बैंकिंग क्या है ? और दूसरा नेट बैंकिंग कैसे करे ? यहां हम इनके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। तो सबसे पहले हम यह जानते हैं कि नेट बैंकिंग क्या है ?

नेट बैंकिंग क्या है ( Net Banking Kya Hai ) ? 

दोस्तो नेट बैंकिंग एक ऐसा ऑनलाइन तरीका है जहां से आप अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी देते आप की बकाया राशि के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप नेट बैंकिंग से कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। नेट बैंकिंग से आप अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं यह आपको अपने खाते के बारे में पूरी जानकारी देती है।

इसके साथ ही नेट बैंकिंग के और भी बहुत काम होते हैं जैसे ऑनलाइन रिचार्ज करना, ऑनलाइन बिल का भुगतान करना इत्यादि। 

एसबीआई नेट बैंकिंग से आप अपने अकाउंट के लिए क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। तथा अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड एक्टिवेट व डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। हमारी रोजमर्रा की समस्याओं जैसे बैंक की जानकारी लेना, अपने अकाउंट में पैसे चेक करना या किसी को पैसे भेजना यह सब नेट बैंकिंग से सफलतापूर्वक किया जा सकता है। 

आजकल इन सब कामो के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। नेट बैंकिंग अपने खाते से जुड़ने के लिए एक सरल व आसान तरीका है।

नेट बैंकिंग क्या है ? नेट बैंकिंग कैसे करे यह जानने के बाद अब हम जानेंगे कि नेट बैंकिंग कैसे चालू करे ? 

Net Banking कैसे चालू करें ?

जैसा कि मैंने आपको बताया था हम इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप नेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अभी हम नेट बैंकिंग कैसे चालू करें या नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।

कुछ लोगों को नेट बैंकिंग के बारे में नहीं पता होता है कि उसको कैसे चालू करना है या नेट बैंकिंग चालू कैसे होता है ? या फिर नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड कैसे मिलता है? तो यह सब टॉपिक अभी इस टॉपिक के अंदर हम जानेंगे कि नेट बैंकिंग कैसे चालू करें –

दोस्तो हम आपको बताना चाहेंगे कि नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको अपने बैंक से परमिशन लेना पड़ता है। 

इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा और बैंक जाकर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म आता है जो नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई करने का एप्लीकेशन फॉर्म होता है उसको भरकर बैंक में जमा करवाना पड़ता है।

?? PUBG मोबाइल की Ping कैसे कम करे ?

इसके बाद लगभग 7 से 14 दिन के अंदर जब आपका अप्लीकेशन बैंक के द्वारा पूर्ण कर दिया जाता है तो आपको एक स्पीड पोस्ट से आपके नेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड दिया जाता है।

आपको जो आईडी – पासवर्ड मिलता है वह आप को बदलना पड़ता है। आपकी आईडी वही रहती है सिर्फ आपको अपना पासवर्ड बदलना पड़ता है। इसलिए जैसे ही आपको वह नेट बैंकिंग किट मिलता है, आप अपना पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं और उसके बाद नेट बैंकिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

दोस्तो नेट बैंकिंग चालू करने के लिए लगभग सभी बैंक का यही प्रोसेस रहता है कि आपको जो नेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म आता है उसको भरकर जमा करवाना पड़ता है। चाहे वह SBI, ICICI, HDFC या PNB ऐसा कोई भी बैंक हो आपको अपने बैंक जाकर वह एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसको भरकर जमा करवाना पड़ेगा। उसके बाद आपको नेट बैंकिंग किट मिल जाएगा।

तो नेट बैंकिंग क्या है ? नेट बैंकिंग कैसे चालू करे ? जानने के बाद हम हमारे मुख्य टॉपिक नेट बैंकिंग कैसे करे ? के बारे में जानेंगे। यहां आप स्टेप बाय स्टेप ध्यान से पढ़ना मदद करेगा।

नेट बैंकिंग कैसे करे ( Net Banking Kaise Kare ) ?

दोस्तो नेट बैंकिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। बस इसके लिए आपको थोड़ी सी जानकारी की जरूरत है जो हम आपको यहां बता देंगे। 

यहां हम आपको एक एसबीआई अकाउंट की नेट बैंकिंग कैसे करे के बारे में बताएंगे। क्योंकि लगभग सभी बैंक की नेट बैंकिंग एक समान ही होती है, सिर्फ ऑप्शन इधर-उधर हो सकते हैं। 

एसबीआई बैंक को हम इसलिए चुन रहे हैं क्योंकि यह एक ऐसा बैंक है जो हिंदुस्तान के अंदर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 

इसलिए हम यहां सबी नेट बैंकिंग कैसे करे के बारे में बताएंगे। यह पोस्ट आपको नेट बैंकिंग कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देगी। इससे आप अपने दूसरे बैंक की नेट बैंकिंग के बारे में भी जान पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –

सबसे पहला काम आप जब मोबाइल में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल क्रोम जैसे विश्वसनीय ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करें। यह हम आपको सिक्योरिटी के उद्देश्य से बता रहे हैं। 

अब आप एसबीआई की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और अपने नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

नेट बैंकिंग कैसे करे

लॉग इन करने के बाद आप अपने मुख्य पृष्ठ पर आ जाएंगे यहां आपको कैसे क्या करना है हम आपको वह वह टॉपिक के द्वारा बताएंगे –

बकाया राशी देखना >> अपने बैंक खाते का बैलेंस देखने के लिए आप स्क्रीन्सशॉट मे दिखाए अनुसार View All Balance पर क्लिक करें। यहाँ आपको बैंक खाते में जमा राशी के बारे में पता लग जाएगा।

नेट बैंकिंग कैसे करे

Net Banking से पैसे ट्रांसफर करना :-

अब यदि आप किसी दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्क्रीन्सशॉट में दिखाए अनुसार Payments / Transfers पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग कैसे करे

इसके बाद आपको एक ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं। यहां हम सभी ऑप्शन के बारे में जानते हैं –

Quick Transfer ( Without Adding Beneficiary ) >> इस ऑप्शन के अंतर्गत आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए बेनेफिशरी जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। आप सीधा इस पर क्लिक करके और बैंक खाता संख्या दर्ज करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Add & Manage Beneficiary >> यह ऑप्शन आपको तब दिया जाता है जब आप किसी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर ज्यादा संख्या में करते हैं या है वह आपका विश्वसनीय अकाउंट हो या आपका कोई एडिशनल अकाउंट हो। 

इस पर जब आप एक बार बेनेफिशरी जोड़ लेते हैं तो आपको बार – बार खाता संख्या डालने की जरूरत नही पड़ेगी।

Within SBI >>

Funds Transfer के बाद आपको Within SBI का एक ऑप्शन मिलता है। और इसके अंदर भी आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं –

Fund Transfer ( Own SBI / Ac ) >> इस ऑप्शन के तहत आप अगर आपके पास कोई दूसरा एसबीआई का खाता है तो आप उसमें अगर पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऑप्शन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। 

लेकिन हां आपके पास यह खुद का अकाउंट ठीक इसी यूजरनेम से होना चाहिए। यह आपका अपना पर्सनल अकाउंट होना चाहिए तभी आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Accounts Of Others – Within SBI ( एसबीआई का खाताधारक ) >> इस ऑप्शन से आप उन एसबीआई अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जो एसबीआई के हैं लेकिन दूसरे लोगों के जैसे आपकी फैमिली या परिवार के। इसको ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।

नेट बैंकिंग कैसे करे

Outsids SBI >>

जैसा कि आप समझ रहे होंगे कि आउटसाइड एसबीआई मतलब की अगर आप जिस अकाउंट अकाउंट में पैसे भेजना चाह रहे हैं वह एसबीआई का नहीं है तो आप इस ऑप्शन से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपको इसमें एक Internationl Fund Transfer ट्रांसफर का ऑप्शन मिलता है। इसके जरिए आप दूसरी कंट्री मतलब कि दूसरे देश में अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड या वीजा कार्ड का पेमेंट करना चाहते हैं तो उसका ऑप्शन भी आपको इसी के अंदर मिलता है। आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड या वीजा कार्ड का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Bill Paymemts :-

अब बात करते हैं बिल पेमेंट के बारे में। आपको एक बिल पेमेंट का ऑप्शन आपके मेन पृष्ठ पर दिखाई देगा। जिसको आप नीचे स्क्रीनशॉट से देख सकते हैं। किसी भी तरह का बिल पेमेंट करने के लिए आपको इसके ऊपर क्लिक करना होता है उसके बाद आप अपने सभी तरह के बिल का पेमेंट ऑनलाइन अपने एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट से कर सकते हैं।

यहां पर आपको एक View Pay Bill का ऑप्शन मिलता है। जहां पर आप अपने सभी तरह के बिल का मैनेजमेंट कर सकते हैं अगर कोई बिल आपका डू है तो उसका भुगतान कर सकते हैं।

अगर आप अपने मोबाइल का ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहते हैं टॉप अप रिचार्ज तो उसका ऑप्शन Topup Recharge भी आपको यही मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने मोबाइल का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

Fixed Deposit :-

बाद हम बात करते हैं Fixed Deposit की जब आपके फिक्स्ड डिपाजिट को ओपन करते हो तो यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं। 

यहां आप अपने टीडीएस की इंक्वायरी कर सकते हैं। इसके अलावा आप Fixed Deposit से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी जो भी जानकारी आपको चाहिए वह आपको फिक्स डिपाजिट ऑप्शन में मिल जाती है।

Tax :-

आपको एसबीआई नेट बैंकिंग में एक टैक्स का ऑप्शन मिलता है। यहां आपको स्टेट गवर्नमेंट टैक्स या इनडायरेक्ट टैक्स जैसे कई ऑप्शन दिखाई देते हैं। यह आपको टैक्स के बारे में बताते हैं। 

लेकिन अगर आपका टैक्स कटा है या फिर आप अपना टैक्स को रिटर्न करवाना चाहते हैं तो यह ऑप्शन आपकी मदद नहीं कर सकते। इसके लिए आपको अलग से आइटीआर का फॉर्म भर कर के अपना टैक्स रिटर्न करवाना पड़ता है।

इसके ऊपर भी हम आने वाले समय में आपको एक आर्टिकल के जरिए जरूर बताएंगे।

e-Services :-

Net banking kaise kare

इंटरनेट बैंकिंग का सबसे महत्वपूर्ण भाग ईसर्विसेज ही है और इंटरनेट बैंकिंग पर सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जो आप मुझे स्क्रीनशॉट से देख सकते हैं।

यहां पर सबसे पहला ऑप्शन ATM Card Service का मिलता है। इस ऑप्शन से आप अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया तो अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप अपना नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म है करो उसको भर देंगे तो आपका नया एटीएम कार्ड बन करके आ जाएगा। मतलब कि आप अपना एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके अलावा यहां से आप अपने कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हैं। तथा अपनी क्रेडिट – डेबिट कार्ड की लिमिट बदल सकते हैं। अगर आपने नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप उसका एक्टिवेशन भी इसी ऑप्शन से कर सकते हैं। 

और अगर आप अपने एटीएम का पिन जनरेट करना चाहते हैं तो वह भी इसी ऑप्शन से हो जाएगा मतलब कि आप के एटीएम की जितनी भी सुविधा है वह आपको इस ऑप्शन के अंदर मिल जाती है। चाहे वह एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना हो या फिर नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना हो। आपका पूरा काम इधर से हो जाएगा।

इसके अलावा आप अगर SMS Alert सर्विस को जोड़ना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं । तो चलिए अब थोड़ा स्टेप वाइज एसबीआई खाते के लिए ऑनलाइन SMS अलर्ट सेवा कैसे करे के बारे मे जानते हैं –

सबसे पहले आप नीचे दिए गए स्क्रीन्सशॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद अपना खाता चुने व Process पर क्लिक करे। इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें व सबमिट करदें। आप यहां से अपनी SMS Alert सुविधा को Deactivate भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अगर पेंशन होल्डर हैं तो अपनी पेंशन स्लिप भी निकाल सकते हैं तथा अगर आप PAN Card रेजिस्ट्रेशन करना चाहे तो वह भी यही से कर सकते हैं।

Request & Enquiries :-

यहां पर आप अपने चेक पेमेंट को बंद कर सकते हैं तथा नई चेक बुक लेने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। रिसेप्शन में ज्यादा तो कुछ नहीं लेकिन आपको अब लोन वगैरह के लिए भी जानकारी मिल जाती तो से कार लोन इत्यादि।

दोस्तो अभी हमने नेट बैंकिंग क्या है ? नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? तथा नेट बैंकिंग कैसे करे ? के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। 

अगर किसी भी तरह से आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप निश्चिंत होकर होकर हमें कमेंट कीजिए। हम आपकी पूरी सहायता करने के लिए तत्पर हैं अगर नेट बैंकिंग कैसे करे आर्टिकल अच्छा लगे उसको शेयर कीजिए।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

लेखक: Naveen Poonia

HinditrickBlog एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। मैं Naveen Poonia ब्लॉग का Admin & CEO राजस्थान के राजगढ़ (चुरू) , सरदारपुरा से हूँ। मेरा ब्लॉगिंग अनुभव लगभग 5 साल का है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल्स देख सकते हैं। यह एक Money Making ब्लॉग है।

Reader Interactions

Trackbacks

  1. हमारा फोन हैक कैसे हो सकता है तथा इससे कैसे बचें ? says:
    September 11, 2020 at 8:42 am

    […] ?? नेट बैंकिंग क्या है ? कैसे करे ? पूरी… […]

  2. व्यापार को बढ़ाने के लिए क्या करें ? 10 Top तरीके • TechnicalBros says:
    September 12, 2020 at 10:11 am

    […] […]

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Hindi mein Jankari । Free Jankari Hindi mein
  • Full form of OK | What is the full form of OK ?
  • Oil India Recruitment 2021: Assistant Mechanic
  • Best Article On Google Search Console क्या है ?
  • 9 Best Popular Tips Before Buying A Domain Kaise Kharide

Categories

  • एसएससी की भर्ती (1)
  • कुछ अलग जानकारी (11)
  • कैटेगरी (58)
  • गूगल एडसेंस (1)
  • टेक्नोलॉजी (13)
  • पब्जी गेम (4)
  • पैसा कैसे कमाएं (7)
  • बिज़नेस (6)
  • ब्लॉगिंग (23)
  • रोजगार (7)
  • वर्डप्रैस (10)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (14)
  • सोशल मीडिया (6)
  • हिंदी में जानकारी (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी तक कि जानकारी हिंदी भाषा मे पढ़ सकते हैं। हमारे उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना है।

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें


कॉपीराइट © 2016-2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।