TechnicalBros.com Readers के लिये हमने कुछ Privacy & Policies रखी हैं जिनको आपको जानना चाहिये । क्योंकि उसके बाद आपको TechnicalBros से कोई गिला शिकवा नही रहता । हम उम्मीद करते हैं कि आप ये Privacy & Policies का पालन करें । Policy Updated On 29th June 2020.
हम किसके बारे में लिखते हैं ?
Basicaly आप सबको पता है कि हमारा Tooic Blogging से संबंधित ही रहता है । लेकिन हम कभी – कभी Trending Topics पर भी पोस्ट लिखते हैं । जैसे Facebook, Youtube, Job Vacancy या कोई भी बड़ा Platform जिसमे कोई नया फीचर आता है तो उस पर भी हम जानकारी देते हैं ।
हमारा पूरा Content Unique होता है मतलब की हम कहीं से Copypaste नहीं करते हैं । हम पूरी कोशिस करते हैं कि आप तक सही जानकारी पहुँचाई जाए ।
हमारा उद्देश्य क्या है ?
हम चाहते हैं कि हमारे पाठक की हम पूरी सहायता कर पाएं । यही हमारा उद्देश्य है । पाठक तक नई – नई सामग्री पहुंचाना हमारा मकसद है । हम यह कभी नहीं चाहते कि कोई भी पाठक हमसे नाराज़ हो या हमसे उसको कोई शिकायत हो । इसके लिए हम रोज नई पोस्ट लिखते हैं । ओर हाँ किसी कारण की वजह से हो सकता है हम पोस्ट ना लिख पाये लेकिन हम जहाँ तक मुमकिन होगा पाठक के लिए पोस्ट लिखते रहेंगे ।
आपसे हमारी उम्मीद :-
Admin होने के नाते हम भी आपसे कुछ उम्मीद रखते हैं । हम चाहते हैं कि –
1. आप हमसे जुड़े रहें ।
2. हमको प्रोत्साहित करते रहें ।
3. हमे Comments करके सवाल पूछें ।
4. किसी भी तरह की ब्लॉग में अगर कोई Changing हो सकती है तो हमको बताएं ।
5. ब्लॉग का कोनसा फीचर या Widget अच्छा नही लग रहा या Content को Cover कर रहा है तो इसके लिए हमसे Contact करके हमें बताएं ।
6. हम चाहते हैं कि आप हमसे Social Platform से भी जुड़े रहें ।
7. हमको Broken Link के बारे में बताये ।
8. अपने सुझाव हमसे शेयर करते रहें ।
9. आपको किस Topic पर अगला Content चाहिए इसके लिए भी हमे बताएं ।
आपका डेटा Safe है !
हम आपकी किसी भी तरह की कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर नही करते । हमारे पास Valid SSL Certificate है जो आपका डाटा चोरी होने से बचाता है । हम आपसे कभी भी ATM Number या ATM PIN के बारे में नही पूछते । हम सिर्फ आपसे हमारे Content को शेयर करना चाहते हैं बाकी कुछ नहीं । आप TechnicalBros पर पूरी तरह सर Safe हैं ।
Other साइट Linking :-
आप बिना हमारी Permission के किसी भी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक TechnicalBros पर नही डाल सकते । आप जरूरत पड़ने पर ही किसी दूसरी या अपनी ब्लॉग का Link कमेंट कर सकते हैं । उसके बाद हमारे Review करने के बाद आपका कमेंट या लिंक पब्लिश किया जाएगा ।
Comment Policy ;-
आप TechnicalBros पर स्वतंत्रता से Comment कर सकते हैं । लेकिन उसका Approval हमारे द्वारा किया जाएगा । हम चाहते हैं कि आप Genuine Comment करें जिससे हमको आपकी सहायता करने में अच्छा लगे । बिना वजह और Abusive Comment कभी भी Approve नहीं किया जाएगा औऱ आप पर कार्यवाही भी हो सकती है ।
आप Comment से अपनी समस्या हमसे साझा कर सकते हैं । हम किसी भी Sexual, Hacking, Fraud से संबंधित Blogger का Comment Approve नहीं करेंगे । क्योंकि हम ऐसे Blog को Backlink नहीं दे सकते जो Google AdSense की Policies का पालन ना करता हो ।
Advertising Policy :-
Technical Bros का एकमात्र Incom Source Google AdSense है । हमारे Blog पर Google का Advertisement होता है । हम आपको यह कभी नही कहते कि आप हमारे Ads पर Click करें । आप अपनी स्वेच्छा से क्लिक करते हैं ।
अगर आप किसी भी Blog का Advertisement हमसे करवाना चाहते हैं तो आप Guest Post करके या फिर Footer में अपना Banner लगवाकर अपना Advertisement करवा सकते हैं । इसके लिए क्या Cost रहेगा ये आप हमें Contact Page से पूछ सकते हैं ।
Policy Violation करने पर हम क्या कार्यवाही करेंगें :-
पहली बात तो हम हमारे पाठक से यही उम्मीद रखते हैं कि वो हमारी Policy का पालन करेंगे । लेकिन अगर कोई हमारी Privacy & Policies का पालन नहीं करता है तो और बिना वजह Invalid Activity जैसे Spam Comments, बार – बार Invalid Clicks करना , तो हम आपकी Report Google से कर सकते हैं और आपका Gmail Account Block भी करवा सकते हैं ।
और आपको Technical Bros से भी Block कर दिया जा सकता है जिसके बाद आप कभी हमारी Service इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ।
Terms & Conditions :-
तो Technical Bros की ये कुछ Terms & Conditions है । उम्मीद है आप फॉलो करते हैं । हम अपनी किसी भी समय अपनी Privacy & Policy में बदलाव कर सकते हैं इसका हमको पूरा अधिकार है ।