दोस्तो एंड्राइड स्मार्टफोन तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे। अपने कम खर्च और एक अच्छे ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण दुनिया का नम्बर 1 सॉफ्टवेयर एंड्राइड मोबाइल दिन – प्रतिदिन बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है। लेकिन अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूजर हैं तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स से आप एंड्राइड मोबाइल का मज़ा और भी आसानी से ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम इन सभी के बारे में बात करेंगे।
आज हम आपको एंड्राइड मोबाइल Hang हो जाये तब क्या करें ? एंड्राइड मोबाइल Heat ( गर्म ) हो रहा हो तब क्या करें ? Android Mobile में डेटा सेव कैसे करें या Android Mobile का डेटा कैसे बचाएं ? Android Mobile में सीक्रेट वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें ?
आज मैं आपको 11 Android Mobile Secret Tips के बारे में बताऊंगा। जिनसे आपको मोबाइल को इस्तेमाल करने में और ज्यादा मज़ा आएगा। हम ये भी मानते हैं कि आप मे से कुछ लोगो को तो ये टिप्स शायद पता भी होंगी लेकिन जिनको इसके बारे में नही पता वो जरूर जान लेवें –
दोस्तो आप चाहे कितना भी महंगा या अच्छे फीचर्स वाला मोबाइल ले लीजिए Hang और Heat होना आम बात है। Android Mobile ज्यादातर Hang उसके RAM के भर जाने से होता है। इसके लिए आप
Table Of Contents
1. Android Mobile में Ccleaner App का इस्तेमाल :-
Ccleaner App Android Mobile में खाली या Empty फोल्डर की Cookies को एक दम से साफ कर देता है। और सभी तरह की अवांछित फाइल्स को हटा देता है। और आपके मोबाइल की स्पीड को बढ़ा देता है। तो आप अपने मोबाइल की RAM को साफ और ताज़ा रखने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Android Mobile में डेटा कैसे बचाएं :-
दोस्तो आजकल इंटरनेट के दाम बहुत बढ़ चुके हैं। जो प्लान हमको 399 का मिलता था वो अब 599 का हो चुका है। ऐसे में सभी यह चाहते हैं कि उनका डेटा बेकार में खर्च ना हो। सभी अपना डेटा बचाते की कोशिस करते हैं। डेटा संग्रहित करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने Android Mobile Ka Date Save कर सकते हैं।
● अपने मोबाइल की Settings में जाये।
● यहाँ आप Apps पर क्लिक करें।
● यहाँ से आपको थोड़ा काम करना है जैसे कि जो एप्पलीकेशन आप बहुत ज्यादा ओर जरूरी इस्तेमाल करते हो जैसे Whatsapp को छोड़कर सभी का बैकग्राउंड डेटा बंद करदें।
● नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट से आप देख सकते हैं।
● तो इस तरह से आपका डेटा भी बचा रहेगा जिसको आप जरूरी काम के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
3. एक Android Mobile में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं :-
तो दोस्तो चूंकि व्हाट्सएप्प भारत मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर अप्प है इसलिए भारत मे व्हाट्सएप्प के करोड़ो उपभोक्ता है। व्हाट्सएप्प आजकल किसी भी बिज़नेस के लिए मॉर्केटिंग का एक जरिया बन चुका है। हम अपने पर्सनल एकाउंट के साथ चाहते हैं कि हमारा बिज़नेस एकाउंट भी उसी मोबाइल में चलाए तो इसके लिए ये ट्रिक है। यहाँ आप दो व्हाट्सएप्प एकाउंट को एक साथ एक ही मोबाइल में चला पाएंगे।
शुरूआत में यह ट्रिक सिर्फ Rooted मोबाइल के लिए काम करती थी लेकिन आजकल Without Rooted Mobile में दो व्हाट्सएप्प एकाउंट आप चला सकते हैं। इसके लिए
● अपने मोबाइल की Setting में जाएं।
● सेटिंग्स में आपको Dual Apps या Clone App का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
● यहाँ से आप वो एप्प्स चुनें जिनका Clone करना है या जिनको अपने मोबाइल में 2 करके इस्तेमाल करना है।
● आपके मोबाइल में Clone App का एक मोबाइल की होमस्क्रीन पर Widget आजाएगा। यहाँ से आप उसको इस्तेमाल कर सकते हैं।
● इसके अलावा आप इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करके भी किसी भी App का Clone इस्तेमाल कर सकते हैं। 【 Download 】
● IP Address क्या होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में
4. Androud Mobile के लिए Best बैटरी Solution :-
जैसा कि सभी जानते हैं एक एंड्राइड मोबाइल की बैटरी का जल्दी खत्म होना चिंता का विषय है। बैटरी से संबंधित समस्या आपको तब ज्यादा परेशान करती है जब आप कही सफर में होते हैं और आपके पास मोबाइल चार्ज करने का कोई Source ना हो जैसे PowerBank, Charger आदि।
ऐसे में एक ऐसा एप्प आपकी बहुत मदद कर सकता है जिसका नाम है Greenify.
मोबाइल में कुछ एप्प्स बिना वजह आपके बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और आपकी बैटरी खत्म करते रहते हैं। Greenify उन सभी एप्प्स को बैकग्राउंड में बैटरी इस्तेमाल करने से रोकता है और आपकी बैटरी लाइफ को बचाता है।
इस एप्प को आप यहाँ से भी Download कर सकते हैं।
5. Apps का अपडेट आने पर क्या करें :-
दोस्तो प्रत्येक एंड्राइड मोबाइल को इस्तेमाल करने वाला उपभोक्ता अपने मोबाइल में कम से कम 50-60 एप्प्स तो जरूर इस्तेमाल करता है। ऐसे में आपको हर रोज कम से कम 10-15 एप्प्स के अपडेट के नोटिफिकेशन मिलते रहते हैं। तब आप सोचते हैं कि अब किया क्या जाए ? एप्प को अपडेट किया जाए या नही, तो इसके बारे में यहाँ हम आपको कुछ अच्छी जानकारी देते हैं जरा ध्यान से पढियेगा –
● दरअसल होता क्या है कि लगभग सभी एप्प्स एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी एंड्राइड मोबाइल के लिए डिज़ाइन किये जाते हैं। लेकिन कुछ स्मार्टफोन में एप्प सही से नही चलता या फिर कोई error दिखाता है। तो कंपनी उसको फिर से डिज़ाइन करती है या उसमे अपडेट कर देती है जो आपको प्ले स्टोर पर दिखाई देते हैं। ऐसे में आप उनको अगर रोजाना अपडेट करते रहेंगे तो आपका मोबाइल डेटा खर्च होगा। इससे अच्छा है कि आप महीने में सिर्फ एक बार ही उस एप्प को अपडेट करे। या फिर कोई सिक्योरिटी का अपडेट आये तो करे।
6. मोबाइल में सीक्रेट वीडियो रिकॉर्ड करना :-
एंड्राइड मोबाइल में सीक्रेट वीडियो रिकॉर्ड करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना बस एक एप्प जो मैं आपको बताने वाला हूँ उसको इनस्टॉल करना है। उसके बाद आपका पूरा काम ये एप्प कर देगा। गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन आपको SVR2 के नाम से मिल जाएगा।
प्ले स्टोर पर इसके अलावा और भी बहुत सारे एप्प्स आपको मिल जाएंगे जिनका उपयोग करके आप मोबाइल में सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
7. गूगल मैप की ताकत को समझें :
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और आपको गूगल मैप की ज्यादा जानकारी नही है। या फिर अभी तक आपने गूगल मैप का उपयोग नही किया है तो ये आपकी सबसे बड़ी नादानी है। ज्यादातर लोग गूगल मैप का इस्तेमाल दूर मापने या रास्ते वगैरह देखने के लिए करते हैं। जबकि गूगल मैप आपको इससे भी कही ज्यादा बताता है। गूगल मैप आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा देता है। इसके अलावा गूगल मैप आपको Ola और Uber से जाने का अनुमानित किराया भी बताता है। अगर आपके मोबाइल में GPS ऑन है और आप कही खो जाते हैं तो आपकी लाइव लोकेशन को ये ट्रेस कर सकता है।
इसके अलावा आजकल लगभग सभी बिज़नेस गूगल मैप पर लाइव हो गए हैं। जैसे आप अपने शहर में Dominoz सर्च करते हैं तो ये आपको आपकी लोकेशन के आधार पर नज़दीक में जो भी Dominoz का Hut होगा उसकी जानकारी देगा। आप जो भी सर्च करेंगे ये आपको वहां तक पहुँचा देगा चाहे वो हॉस्पिटल हो या कॉलेज। गूगल मैप Android Mobile के लिए किसी वरदान से कम नही है।
8. Android मोबाइल चोरी हो जाये तब क्या करे ?
एंड्राइड मोबाइल का चोरी हो जाना या कहीं खो जाना भी एक विकट समस्या है। ऐसे में आप आने पर्सनल डेटा के चोरी होने के डर से घबरा जाते हैं। लेकिन अगर आपने Android Mobile Manager मतलब की Locate My Device का इस्तेमाल किया था तो आप अपने खोये हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं।
इसके लिए आप अपने नजदीकी इंटरनेट कैफ़े में जाकर वहां एंड्राइड मोबाइल मैनेजर में अपनी gamil id का पासवर्ड डालकर अपने खोये हुए मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं। इसमे अगर आपका मोबाइल Switch On है तो यहाँ आपके मोबाइल की Exact लोकेशन को दिखाएगा। इस तरह से आप अपने मोबाइल को ट्रेस करके उसको ढूंढ सकते हैं।
Locate My Device कैसे सक्रिय करें इसके बारे में हम आने वाले कुछ आर्टिकल्स में आपको बताएंगे।
9. Android Mobile को ऑटोमैटिकली कैसे चलाये :-
जी हाँ जैसे कि आपने amazon Echo के बारे में सुना होगा या Google Mini के बारे में सुना होगा। जिस तरह से हम इन दोनों को जो आदेश देते हैं तो ये उसके अनुरूप कार्य करते हैं। ठीक उसी प्रकार कुछ हद तक हम अपने एंड्राइड मोबाइल को भी इसमें बदल सकते हैं। अगर आप एक अच्छे से फीचर वाला कोई फ़ास्ट लोडिंग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप ये कर सकते हैं। इसके लिए हम बताना चाहेंगे कि आपको Google Now एप्प डाउनलोड करना होगा। जो कि Google Assistant के नाम से मिलेगा। यहाँ आप Voice के icon पर क्लिक करके “फेसबुक” कहेंगे तो ये आपके फेसबुक को ओपन कर देगा। तो है ना एक अच्छा फीचर।
10. मोबाइल में सीक्रेट फ़ाइल कैसे छुपाएं :-
हम अपने मोबाइल में बहुत सी पर्सनल फाइल्स भी रखते हैं जैसे कुछ हमारे डाक्यूमेंट्स आदि। हम चाहते हैं कि कोई भी इनको ना देख सके। इसके लिए भी एक Android Mobile की सीक्रेट ट्रिक है। और ये कोई एप्प की ट्रिक नही है। जैसे आजकल के ऐसे एप्प्स आगये है जो आपको ये सब करने की अनुमति देते हैं लेकिन उनमें भी हमारा ही रिस्क है। वो ये की डेटा चोरी कभी भी हो सकता है। ये थर्ड पार्टी एप्प्स हमारा डेटा बेच भी सकते हैं। इसलिए कभी भी अपने डाक्यूमेंट्स इन पर लॉक न करें।
इसके लिए एक सिंपल से ट्रिक है। आप अपने फ़ाइल मैनेजर में जाकर जो भी डॉक्यूमेंट को हाईड करना है उसको Rename करना होगा। जब आप उसको Rename करेंगे तब उसके आगे सिर्फ “.” ( डॉट ) लगाना है। बस फिर आपका डाक्यूमेंट्स छुप जाएगा।
जैसे कि मान लीजिए मेरे मोबाइल में कोई Image technicalbros.jpg नाम से है और मै उसको हाईड करूँगा तब उसका नाम कुछ ऐसे होगा – .technicalbros.jpg ।
11. अपनी LED स्क्रीन को मोबाइल स्क्रीन में बदलना :-
अच्छा लगता है और कई बार मूवी देखने के लिए हम ऐसा सोच सकते हैं कि काश मेरा मोबाइल LED स्क्रीन पर दिखने लगे जाए। ऐसा संभव है। आजकल तो Android TV भी आचुके है। लेकिन सभी के पास अभी भी वही पुराने वाले LED TV भी हैं। तो आप उनको अपने मोबाइल की स्क्रीन में बदल सकते हैं।
ये भी है कि सभी मोबाइल HDMI सपोर्ट नही करते लेकिन इसके बावजूद MHL Adapter का सपोर्ट तो सभी मोबाइल में होता है।
तो दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको Android Mobile Tips कैसा लगा हमे कमेंट करके बताएं।
[…] सबसे पहले आप अपने Android Mobile में ये वाला एप्प डाउनलोड करले जिसका […]